{"_id":"63c83bc5ef37b924571d52c9","slug":"sambhal-sp-mla-iqbal-furious-over-mp-burke-bsp-love-2023-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal : सांसद बर्क के बसपा प्रेम पर भड़के सपा विधायक इकबाल, बोले- इन्हें नकार दिया है मुसलमानों ने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal : सांसद बर्क के बसपा प्रेम पर भड़के सपा विधायक इकबाल, बोले- इन्हें नकार दिया है मुसलमानों ने
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 19 Jan 2023 12:04 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर...
विज्ञापन
सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के बसपा प्रेम पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने सपा सांसद के बयान को लेकर कहा है कि मुसलमान और पार्टी को यह (डा. बर्क) नुकसान पहुंचा रहे हैं। मुसलमानों ने नकार दिया है इन्हे। यह बात सपा विधायक ने बुधवार को अपने आवास पर कुछ मीडियाकर्मियों से वार्ता के दौरान कही।
Trending Videos
कहा कि सांसद डा. बर्क छह या सात बार दल बदल चुके हैं। इनके बयानों से पार्टी और मुसलमानों का नुकसान होता है। ऐसे उल्टे सीधे बयान सांसद देकर अखिलेश यादव को ब्लैकमेल करते हैं। आगे कहा कि उनकी उम्र हो चुकी है। वह राजनीति से रिटायरमेंट लें। अब युवाओं का दौर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक ने कहा कि सांसद का अपना दिमाग सही से काम नहीं करता वह दूसरे के दिमाग से चल रहे हैं। बयान भी वह खुद नहीं देते उनसे दिलाए जाते हैं। आगे कहा कि बसपा से उन्हें निकाल दिया गया था तो पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने सपा से टिकट दिया था।
मालूम हो सपा सांसद डा. बर्क ने दो दिन पहले कहा था कि ओबीसी के लिए बसपा प्रमुख मायावती ने काफी काम किया है और मुसलमान होने के नाते वह भी मायावती को सपोर्ट करते हैं। इस बयान के बाद से ही सांसद का विरोध सपा में काफी चल रहा है। सोशल मीडिया पर भी सांसद के बसपा प्रेम को लेकर काफी चर्चा है।