{"_id":"63d80d0b92c3ef646a31f49f","slug":"sp-mp-burq-said-bjp-government-is-spreading-hatred-2023-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mughal Garden : सपा सांसद बर्क ने कहा- नाम बदलने से क्या होगा, नफरत फैला रही है भाजपा सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mughal Garden : सपा सांसद बर्क ने कहा- नाम बदलने से क्या होगा, नफरत फैला रही है भाजपा सरकार
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Tue, 31 Jan 2023 12:01 AM IST
विज्ञापन
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रखे जाने पर संभल के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि वह अभी भी मुगल गार्डन को मुगल गार्डन ही मानते हैं। उसका नाम बदलने से क्या होगा। सांसद ने मुगलों द्वारा निर्माण कराए गए किले, महल और ताजमहल का भी हवाला दिया है। साथ ही भाजपा सरकार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
Trending Videos
सोमवार को सांसद संभल नई तहसील पर एमएलसी के लिए मतदान करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत की। मीडिया कर्मियों ने मुगल गार्डन के नाम बदलने पर राय जानी तो सांसद ने कहा कि नाम बदलने से क्या होगा। मुगल गार्डन को जहन (दिमाग) से कैसे निकालोगे। वह लोगों के जहन में है और उसको बदलने से कोई फायदा नहीं है। कहा कि भाजपा सरकार नफरत फैलाने का काम कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद ने आगेे कहा कि मुगलों ने देश में किले, महल, ताजमहल का निर्माण कराया है। मुगल गार्डन का नाम बदलने से क्या मिलेगा। आगे कहा कि वह मुगल गार्डन को मुगल गार्डन ही मानते हैं।