सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क: आई लव मोहम्मद लिखना या पोस्टर लगाना गलत नहीं, दिलों के रावण को भी फूंकना जरूरी
संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि आई लव मोहम्मद लिखना या पोस्टर लगाना किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाता। उन्होंने कहा कि एक प्रदेश में दो कानून लागू किए जा रहे हैं।
विस्तार
आई लव मोहम्मद लिखना या पोस्टर लगाने से किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। हम अल्लाह और मोहम्मद साहब से मोहब्बत करते हैं। इससे दूसरे धर्म के लोगों को दिक्कत क्यों है। यह बात संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कही है।
बुधवार को सांसद ने अपने दीपा सराय स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बरेली में बुलडोजर की कार्रवाई करने की तैयारी है, जबकि यह कार्रवाई गलत है। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। इसके बाद भी यूपी शासन पालन नहीं कर रहा है।
आगे कहा कि यदि बरेली में बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है तो शाहजहांपुर में मकबरे पर हमला करने वाले आरोपियों के घरों पर भी बुलडोजर चलना चाहिए। सांसद ने कहा कि मैं बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ हूं लेकिन एक प्रदेश में दो तरह की कार्रवाई क्यों की जा रही है।
सांसद ने कहा कि रावण के पुतले का दहन हर साल किया जाता है। दिलों से भी रावण को फूंकना पड़ेगा। देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं। सभी धर्म के लोगों को खुशी से त्योहार मनाना चाहिए। मुसलमान का तो फर्ज है कि उसका पड़ोसी भी परेशान न रहे। पड़ोसी किसी भी धर्म का क्यों न हो। देश की तरक्की के लिए काम होना चाहिए।
कुछ लोग ही इस देश को बांटना चाहते हैं। एक सवाल के जवाब पर कहा कि देश के विपक्ष नेता राहुल गांधी को धमकी दी गई है। इस तरह की धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। आगे कहा कि आरआरएस की करनी और कथनी में अंतर है। आरआरएस प्रमुख कहते हैं कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर न तलाशा जाए लेकिन उनके संगठन के लोग ही इसको मुद्दा बना रहे हैं।