{"_id":"650154557a8222681509e645","slug":"three-people-died-after-the-roof-of-the-house-collapsed-2023-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal: मकान की छत गिरने से पिता और दो बेटों की हुई मौत, महिला घायल; परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal: मकान की छत गिरने से पिता और दो बेटों की हुई मौत, महिला घायल; परिजनों में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 13 Sep 2023 11:49 AM IST
सार
पिछले दो दिनों तक हुई बारिश का कहर अभी थम नहीं रहा है। मंगलवार की रात जुनावई क्षेत्र के गांव घोंसली वाहन में भरभराकर मकान की छत गिर पड़ी। मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल है।
विज्ञापन
रोते-बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पिछले दो दिनों तक हुई बारिश का कहर अभी थम नहीं रहा है। मंगलवार की रात जुनावई क्षेत्र के गांव घोंसली वाहन में भरभराकर मकान की छत गिर पड़ी। हादसे में मकान मालिक महावीर सिंह (35), उसके बेटे ऋतिक (दो), सचिन (दो माह) की मौत हो गई। उसकी पत्नी सुनीता देवी (30) की हालत गंभीर है और उसे अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
जुनावई क्षेत्र के गांव घोंसी वाहन महावीर श्रीवास्वत बारवर हेयर सैलून का काम करता था। मंगलवार की रात वह खाना खाकर परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। मकान में लोहे के गाडर पर स्लैब डालकर छत बनी हुई थी। रात करीब एक बजे अचानक भरभराकर मकान की छत गिर गई। छत के नीचे सो रहे महावीर सिंह, उसकी पत्नी सुनीता, बेटा ऋतिक, सचिन मलबे के नीचे दब गए। छत गिरन की तेज आवाज होने से आसपास के लोग जाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पडोसी हरपल सिंह, जमुना सिंह यादव, सुमित यादव आदि भागकर मौके पर पहुंचे, तो मकान की छत गिरी पड़ी थी और दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने शोर मचाया और अन्य लोग भी पहुंच गए। दरवाजे के न खुलने पर सभी ने दीवार तोड़ी ओर कमरे में घुसे। मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। सूचना देकर एंबुलेंस को बुलाया और घायल चारों लोगों को सीएचसी जुनावई भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने महावीर सिंह, उसके बेटे ऋतिक, सचिन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में पत्नी सुनीता को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर रात में ही थाना प्रभारी अनिल कुमार व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए थे।