{"_id":"68ea957ce6df88b88107dc58","slug":"two-more-cases-filed-against-hairdresser-javed-habib-and-his-son-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: हेयर ड्रेसर जावेद हबीब व उसके बेटे के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज, अब मुकदमों की संख्या 32 पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: हेयर ड्रेसर जावेद हबीब व उसके बेटे के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज, अब मुकदमों की संख्या 32 पहुंची
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 11 Oct 2025 11:06 PM IST
सार
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शनिवार को हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव फुलसिंघा निवासी मोहम्मद अथर और जिला बिजनौर के स्योहारा निवासी गुलफ्शा की तहरीर के आधार पर जावेद हबीब, उसके बेटे और साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
जावेद हबीब
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायसत्ती थाने में हेयर ड्रेसर जावेद हबीब, उसके बेटे अनोस हबीब और नई सराय निवासी सैफुल के खिलाफ दो और धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हुए हैं। अब तक 32 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस इन सभी मुकदमों में विवेचना कर रही है। जावेद हबीब के परिवार के अन्य लोगों की भी भूमिका प्रकाश में आने की बात पुलिस ने कही है।
Trending Videos
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शनिवार को हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव फुलसिंघा निवासी मोहम्मद अथर और जिला बिजनौर के स्योहारा निवासी गुलफ्शा की तहरीर के आधार पर जावेद हबीब, उसके बेटे और साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। अब तक धोखाधड़ी के मामले में 32 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस की टीम विवेचना कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि अभी तक जो भी पीड़ित पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे हैं। सभी की तहरीर के आधार पर मुकदमे दर्ज कराए हैं। आरोपियों को नोटिस जारी कर सहयोग करने के लिए कहा गया है। साथ ही पीड़ितों से जो धनराशि ठगी गई है। वह वापस करने के लिए कहा है।