{"_id":"697bca153e836e9c200e5c49","slug":"100-scouts-and-50-guides-are-cooperating-in-kabir-maghar-mahotsav-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-145166-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: कबीर मगहर महोत्सव में 100 स्काउट व 50 गाइड कर रहे सहयोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: कबीर मगहर महोत्सव में 100 स्काउट व 50 गाइड कर रहे सहयोग
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:29 AM IST
विज्ञापन
महोत्सव स्काउट गाइड अपनी सेवा देते हुए -संवाद
विज्ञापन
मगहर। भारत स्काउट-गाइड के स्वयं सेवक मगहर महोत्सव सेवा शिविर अपनी सेवा दे रहे हैं। जिला स्काउट कमिश्नर डाॅ. राकेश सिंह, जिला गाइड कमिश्नर निशा यादव, जिला सचिव रविप्रकाश श्रीवास्तव व जिला स्काउट संगठन कमिश्नर रमेश चंद्र यादव के निर्देशन में कुल स्काउट 100 व 50 गाइड महोत्सव में अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
जिला संगठन कमिश्नर रमेशचंद यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोत्सव में अधिकारियों, श्रोताओं, महिलाओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए उनके 100 स्काउट व 50 गाइड महोत्सव में लगातार सेवा भाव से लगे हुए हैं। आगे बताया कि फील्ड से लेकर महोत्सव मंच, प्रवेश द्वार, दर्शक दीर्घा में स्काउट व महिलाओं में गाइड की ड्यूटी लगाई गई है। यह क्रम महोत्सव के समापन तक चलता रहेगा।
इस मौके मनोज कुमार अनिल, स्काउट मास्टर रामकुंवर मौर्य, स्काउट मास्टर डाॅक्टर मुकेश यादव, गाइड कैप्टन उषा वर्मा, सैफ अली खान, मीरा भारती, जीशान अली, विकास राज, रजिया खातून, पल्लवी, मोनू, शिवकांत आदि लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
जिला संगठन कमिश्नर रमेशचंद यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोत्सव में अधिकारियों, श्रोताओं, महिलाओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए उनके 100 स्काउट व 50 गाइड महोत्सव में लगातार सेवा भाव से लगे हुए हैं। आगे बताया कि फील्ड से लेकर महोत्सव मंच, प्रवेश द्वार, दर्शक दीर्घा में स्काउट व महिलाओं में गाइड की ड्यूटी लगाई गई है। यह क्रम महोत्सव के समापन तक चलता रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके मनोज कुमार अनिल, स्काउट मास्टर रामकुंवर मौर्य, स्काउट मास्टर डाॅक्टर मुकेश यादव, गाइड कैप्टन उषा वर्मा, सैफ अली खान, मीरा भारती, जीशान अली, विकास राज, रजिया खातून, पल्लवी, मोनू, शिवकांत आदि लोग मौजूद रहे।
