{"_id":"697bc330ae6958b108094eb7","slug":"debari-beat-basantpur-by-two-wickets-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-145188-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: डेबरी ने बसंतपुर को दो विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: डेबरी ने बसंतपुर को दो विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:59 AM IST
विज्ञापन
डेबरी में क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम को मिला पुरस्कार-स्रोत आयोजक
विज्ञापन
धनघटा। क्षेत्र अंतर्गत बसवारी गांव (बड़गो) में आयोजित बाबा बैजुनाथ ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। इस खिताबी भिड़ंत में डेबरी सिसवा की टीम ने बसंतपुर को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर बसंतपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवरों के मैच में बसंतपुर ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के सामने 101 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी डेबरी सिसवा की टीम ने शानदार तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को दो विकेट से अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता के अध्यक्ष रामजनम यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर राजकुमार राय, विपुल राय, परशुराम यादव, मनोज यादव, मनीष राय, रामफल निषाद, धनंजय राय, अजय राय, चंद्रमोहन राय, संजय यादव, श्रीकान्त निषाद, प्रदीप साहनी, इन्दल, हरिशंकर राय, ओमप्रकाश राय आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फाइनल मैच में टॉस जीतकर बसंतपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवरों के मैच में बसंतपुर ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के सामने 101 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी डेबरी सिसवा की टीम ने शानदार तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को दो विकेट से अपने नाम कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता के अध्यक्ष रामजनम यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर राजकुमार राय, विपुल राय, परशुराम यादव, मनोज यादव, मनीष राय, रामफल निषाद, धनंजय राय, अजय राय, चंद्रमोहन राय, संजय यादव, श्रीकान्त निषाद, प्रदीप साहनी, इन्दल, हरिशंकर राय, ओमप्रकाश राय आदि मौजूद रहे।
