{"_id":"697bc97fc5a28867920c5695","slug":"tameshwarnath-dham-corridor-gains-momentumland-acquisition-process-begins-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-145180-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: तामेश्वरनाथ धाम कॉरिडोर को मिली गति...भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: तामेश्वरनाथ धाम कॉरिडोर को मिली गति...भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:26 AM IST
विज्ञापन
तामेश्वरनाथ मंदिर परिसर में जहां शुरू होगा काॅरिडोर-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। जिले के तामेश्वरनाथ धाम को काशी की तर्ज पर काॅरिडोर बनाने की गति तेज हो गई है। कॉरिडोर के दायरे में दस ऐसे परिवार जिनके मकान और दुकान दायरे में आ रहे हैं, उन्होंने अधिग्रहण के लिए सहमति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही फोरलेन और टू लेन की सड़क के लिए जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई माह में पांडवकालीन तामेश्वरनाथ धाम को काशी विश्वनाथ की तर्ज भव्य कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। वर्तमान में 45.50 करोड़ रुपये की लागत से 4.30 किमी लंबा मार्ग बनाने का शुरू कराया गया है। इसमें इसमें 1.10 किमी फोरलेन और 3.20 किमी टू-लेन सड़क का निर्माण शामिल है। यह सड़क मार्ग एनएच 328 ए नौरंगिया से तामेश्वनाथ धाम होकर महुई चौराहे पर मंझरिया-कटका मार्ग से जुड़ेगी। पूरे मार्ग पर विक्टोरिया लाइटें, सुव्यवस्थित पाथवे, डिवाइडर और हरियाली की व्यवस्था जाएगी।
कॉरिडोर के निर्माण के लिए 21,500 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता के साथ सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है और निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही मंदिर को भी भव्य स्वरूप दिया जाएगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के ठहरने के लिए यात्री निवास बनाने के साथ ही यात्री हाल का निर्माण होगा। पोखरे का सुंदरीकरण और बीच में आने-जाने के लिए पुल, वाहन को खड़ा करने के लिए वाहन पार्किंग स्थल, सड़कों के चौड़ीकरण, गो आश्रय स्थल की स्थापना, नव ग्रह वाटिका, लान, हवन कुंड का निर्माण कराया जाएगा।
राजस्व विभाग व वास्तुविद के डिजाइन के अनुसार कुल 21,500 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता है। जिसमें 2346 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर ली गई है। काश्तकारों से क्रय की वाली भूमि 0.765 हेक्टेयर दो गाटों में है। इसमें काश्तकारों की संख्या 433 है। कॉरिडोर में कुल पांच गाटे सरकारी भूमि, जिसका रकबा 1.581 हेक्टेयर है। प्रशासन काश्तकारों से भूमि अधिग्रहण को लेकर सहमति बनाने में जुटा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
0
तामेश्वरनाथ धाम कॉरिडोर के लिए 10 परिवारों ने अधिग्रहण के लिए सहमति प्रदान कर रही है। इसके साथ ही फोर लेन और टू लेन सड़क के लिए भी किसानों से जमीन अधिग्रहण पर सहमति बनाई जा रही है। इसके बाद तेजी से निर्माण कार्य कराया जाएगा। -आलोक कुमार, डीएम
Trending Videos
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई माह में पांडवकालीन तामेश्वरनाथ धाम को काशी विश्वनाथ की तर्ज भव्य कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। वर्तमान में 45.50 करोड़ रुपये की लागत से 4.30 किमी लंबा मार्ग बनाने का शुरू कराया गया है। इसमें इसमें 1.10 किमी फोरलेन और 3.20 किमी टू-लेन सड़क का निर्माण शामिल है। यह सड़क मार्ग एनएच 328 ए नौरंगिया से तामेश्वनाथ धाम होकर महुई चौराहे पर मंझरिया-कटका मार्ग से जुड़ेगी। पूरे मार्ग पर विक्टोरिया लाइटें, सुव्यवस्थित पाथवे, डिवाइडर और हरियाली की व्यवस्था जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉरिडोर के निर्माण के लिए 21,500 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता के साथ सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है और निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही मंदिर को भी भव्य स्वरूप दिया जाएगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के ठहरने के लिए यात्री निवास बनाने के साथ ही यात्री हाल का निर्माण होगा। पोखरे का सुंदरीकरण और बीच में आने-जाने के लिए पुल, वाहन को खड़ा करने के लिए वाहन पार्किंग स्थल, सड़कों के चौड़ीकरण, गो आश्रय स्थल की स्थापना, नव ग्रह वाटिका, लान, हवन कुंड का निर्माण कराया जाएगा।
राजस्व विभाग व वास्तुविद के डिजाइन के अनुसार कुल 21,500 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता है। जिसमें 2346 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर ली गई है। काश्तकारों से क्रय की वाली भूमि 0.765 हेक्टेयर दो गाटों में है। इसमें काश्तकारों की संख्या 433 है। कॉरिडोर में कुल पांच गाटे सरकारी भूमि, जिसका रकबा 1.581 हेक्टेयर है। प्रशासन काश्तकारों से भूमि अधिग्रहण को लेकर सहमति बनाने में जुटा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
0
तामेश्वरनाथ धाम कॉरिडोर के लिए 10 परिवारों ने अधिग्रहण के लिए सहमति प्रदान कर रही है। इसके साथ ही फोर लेन और टू लेन सड़क के लिए भी किसानों से जमीन अधिग्रहण पर सहमति बनाई जा रही है। इसके बाद तेजी से निर्माण कार्य कराया जाएगा। -आलोक कुमार, डीएम

तामेश्वरनाथ मंदिर परिसर में जहां शुरू होगा काॅरिडोर-संवाद
