खुटार। पुवायां के गांव नत्थापुर निवासी राकेश अपनी स्पेयर पाॅर्टस की दुकान बंद करना भूल गए और घर चले गए। रात में सिपाही ने दुकान खुली देख थाना प्रभारी को सूचना दी। इसके बाद दुकान को बंद कराया गया।
राकेश कुमार की गांव रामपुर कलां में बाइक के स्पेयर पाॅर्टस की दुकान है। शनिवार को किसी परिजन के अचानक बीमार होने की सूचना मिलने पर वह दुकान को खुली छोड़कर पड़ोस के दुकान स्वामी से ध्यान रखने की बात कहकर घर चले गए। बाद में उनको ध्यान ही नहीं रहा कि वह दुकान को खुली छोड़ आए हैं।
उधर, पड़ोसी दुकानदार भी शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। रात लगभग 11 बजे सिपाही आदित्य कुमार गश्त पर रामपुर कलां आए तो दुकान खुली मिली। काफी देर तक किसी के नहीं पहुंचने पर सिपाही ने मामले की सूचना थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत को दी।
थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर राकेश को कॉल की। रात एक बजे राकेश दुकान पर पहुंचे और सामान चेक करने के बाद दुकान को बंद किया। पुलिस ने उन्हें चेतावनी भी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि राकेश कुमार को बुलाकर दुकान को बंद कराई गई है।