{"_id":"69236f519cd44470bc0d6757","slug":"four-people-including-two-sdos-suspended-for-negligence-in-the-construction-of-power-substation-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1036-158541-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: बिजली उपकेंद्र के निर्माण में लापरवाही पर दो एसडीओ समेत चार निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: बिजली उपकेंद्र के निर्माण में लापरवाही पर दो एसडीओ समेत चार निलंबित
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहजहांपुर / निगोही। निगोही ब्लॉक के गांव संडाखास में निर्माणाधीन बिजली उपकेंद्र के कार्य में लापरवाही बरतने पर दो एसडीओ व दो जेई को बिजली निगम की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने निलंबित कर दिया है। इसमें इलेक्ट्रिकल वर्क्स के एसडीओ उमेश चंद्र व जेई विशाल वर्मा और सिविल सर्विस के एसडीओ व जेई अमित मिश्रा शामिल हैं।
बिजनेस प्लान के तहत संडा खास में उपकेंद्र का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भवन का निर्माण कार्य करीब 70 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। करीब एक महीने पहले तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया तो उन्हें काफी कमियां मिलीं।
विधायक के अनुसार, इंटरलॉक ठीक नहीं डाली गई थी। रोड़ी के बिना ही फर्श बना दिया गया था। नवनिर्मित भवन में भी कई जगह दरारें मिलीं थी। मानक के अनुसार ईंट का प्रयोग भी नहीं किया गया था। कार्य में लापरवाही मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए बिजली निगम की प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर शिकायत की थी।
इसके बाद डीएम स्तर से भी जांच कराई गई। इसमें आरोपों की पुष्टि होने पर रिपोर्ट निगम को भेज दी गई। इसके बाद प्रबंध निदेशक ने दो एसडीओ व दो जेई को निलंबित कर दिया। मुख्य अभियंता राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सिविल वर्क्स के एसडीओ, जेई व इलेक्ट्रिकल वर्क्स के एसडीओ व जेई के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
--
अलग-अलग होता है कार्य
सिविल के एसडीओ व जेई भवन का निर्माण कराते हैं। उनकी निगरानी में सारे कार्य होते हैं। जबकि 33 केवीए लाइन खींचने के लिए इलेक्ट्रिकल वर्क्स के एसडीओ और जेई की अलग तैनाती होती है। एसई जागेश कुमार ने बताया कि इनका विभाग अलग होता है इसलिए इनसे संबंधित कर्मचारी पर निलंबन की कार्रवाई मध्यांचल स्तर से की गई है।
Trending Videos
बिजनेस प्लान के तहत संडा खास में उपकेंद्र का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भवन का निर्माण कार्य करीब 70 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। करीब एक महीने पहले तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया तो उन्हें काफी कमियां मिलीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक के अनुसार, इंटरलॉक ठीक नहीं डाली गई थी। रोड़ी के बिना ही फर्श बना दिया गया था। नवनिर्मित भवन में भी कई जगह दरारें मिलीं थी। मानक के अनुसार ईंट का प्रयोग भी नहीं किया गया था। कार्य में लापरवाही मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए बिजली निगम की प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर शिकायत की थी।
इसके बाद डीएम स्तर से भी जांच कराई गई। इसमें आरोपों की पुष्टि होने पर रिपोर्ट निगम को भेज दी गई। इसके बाद प्रबंध निदेशक ने दो एसडीओ व दो जेई को निलंबित कर दिया। मुख्य अभियंता राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सिविल वर्क्स के एसडीओ, जेई व इलेक्ट्रिकल वर्क्स के एसडीओ व जेई के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
अलग-अलग होता है कार्य
सिविल के एसडीओ व जेई भवन का निर्माण कराते हैं। उनकी निगरानी में सारे कार्य होते हैं। जबकि 33 केवीए लाइन खींचने के लिए इलेक्ट्रिकल वर्क्स के एसडीओ और जेई की अलग तैनाती होती है। एसई जागेश कुमार ने बताया कि इनका विभाग अलग होता है इसलिए इनसे संबंधित कर्मचारी पर निलंबन की कार्रवाई मध्यांचल स्तर से की गई है।