शाहजहांपुर। लखनऊ विश्वविद्यालय व रुहेलखंड यूनिवर्सिटी अंतर महाविद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जिले की पांच महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान पाने वाली खिलाड़ियों का नार्थ ईस्ट जोन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चयन भी हो गया है।
जिला खेल विभाग के भारोत्तोलन कैंप में अभ्यास करने वाली महिला खिलाड़ियों ने 22 नवंबर को लखनऊ में हुई प्रतियोगिता में दम दिखाया। कोच दीपक वर्मा के नेतृत्व में रोली वर्मा ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। खुशबू वर्मा ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम पायदान पर रहकर नाम रोशन किया।
58 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियांशी देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के अंतर महाविद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम भार वर्ग में जोहर खान ने दूसरा व 63 किलोग्राम भार वर्ग में शैलवी मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र पाल बमनिया व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय पाल ने महिला खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। बमनिया ने बताया कि प्रथम स्थान पाने वाली खिलाड़ियों का नॉर्थ ईस्ट जोन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है।
उनकी सफलता पर स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय आदमपुर शाहाबाद के प्रबंधक डॉ.एबी सिंह, डॉ. धीरू सिंह, जीएफ कॉलेज के खेल सचिव फैयाज अहमद और रतन सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक राकेश सिंह यादव ने खुशी जताई है।