{"_id":"6932d4663e7fbfb35506ba00","slug":"a-report-was-filed-against-the-brothers-wife-and-family-members-for-taking-away-the-jewelry-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-159507-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: भाई की पत्नी और परिजनों पर दर्ज कराई जेवर ले जाने की रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: भाई की पत्नी और परिजनों पर दर्ज कराई जेवर ले जाने की रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
17 लाख के जेवर और 2.76 लाख की नकदी ले जाने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
पुवायां। गांव जेबा निवासी संदीप सिंह ने भाई की पत्नी सहित कई लोगों पर घर से जेवर और नकदी ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
संदीप सिंह ने बताया कि उनके भाई मंजीत सिंह की शादी आठ माह पूर्व कस्बा मीरानपुर कटरा निवासी गरिमा देवी से हुई थी। एक माह पूर्व उनके घर दावत थी। दावत में भाई के ससुर अशोक, सास सुहागवती, साली महिमा भी आए थे। दावत के अगले दिन मां की तबीयत खराब होने पर वह इलाज कराने के लिए लखनऊ चले गए।
इस बीच भाई के ससुराल के लोगों ने घर में रखे संदीप, संदीप की मां और पत्नी के नौ लाख रुपये के जेवर और 2.76 लाख रुपये की नकदी निकाल ली और बिना बताए चले गए। भाई की पत्नी भी अपना लगभग आठ लाख रुपये कीमत का जेवर लेकर चली गई।
वापस आने पर उनको जानकारी हुई तो अशोक ने कहा कि जेवर धोखे से आ गया है, जल्द ही आकर वापस कर देंगे। 20 दिन बाद भी भाई की पत्नी वापस नहीं आई। तीन नवंबर को उन्होंने कॉल कर भाई की पत्नी से जेवर, नकदी वापस लेकर आने के लिए कहा तो उन्होंने रिश्ता खत्म होने की बात कहते हुए जेवर, नकदी वापस करने से मना कर दिया। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पुवायां। गांव जेबा निवासी संदीप सिंह ने भाई की पत्नी सहित कई लोगों पर घर से जेवर और नकदी ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
संदीप सिंह ने बताया कि उनके भाई मंजीत सिंह की शादी आठ माह पूर्व कस्बा मीरानपुर कटरा निवासी गरिमा देवी से हुई थी। एक माह पूर्व उनके घर दावत थी। दावत में भाई के ससुर अशोक, सास सुहागवती, साली महिमा भी आए थे। दावत के अगले दिन मां की तबीयत खराब होने पर वह इलाज कराने के लिए लखनऊ चले गए।
इस बीच भाई के ससुराल के लोगों ने घर में रखे संदीप, संदीप की मां और पत्नी के नौ लाख रुपये के जेवर और 2.76 लाख रुपये की नकदी निकाल ली और बिना बताए चले गए। भाई की पत्नी भी अपना लगभग आठ लाख रुपये कीमत का जेवर लेकर चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वापस आने पर उनको जानकारी हुई तो अशोक ने कहा कि जेवर धोखे से आ गया है, जल्द ही आकर वापस कर देंगे। 20 दिन बाद भी भाई की पत्नी वापस नहीं आई। तीन नवंबर को उन्होंने कॉल कर भाई की पत्नी से जेवर, नकदी वापस लेकर आने के लिए कहा तो उन्होंने रिश्ता खत्म होने की बात कहते हुए जेवर, नकदी वापस करने से मना कर दिया। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है।