{"_id":"6932d4c169157588dd0f6165","slug":"the-in-charge-of-the-center-sent-the-paddy-to-the-rice-mill-and-the-transport-contractor-filed-a-complaint-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-159491-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: केंद्र प्रभारी ने राइस मिल को भेज दिया धान, परिवहन ठेकेदार ने दी तहरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: केंद्र प्रभारी ने राइस मिल को भेज दिया धान, परिवहन ठेकेदार ने दी तहरीर
विज्ञापन
विज्ञापन
मिल मालिक से मिलकर 290 क्विंटल धान भेजने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
जलालाबाद। आरएफसी के धान खरीद केंद्र में परिवहन ठेकेदार ने केंद्र प्रभारी पर उसकी जानकारी के बिना किसी राइस मिल मालिक से मिलकर 290 क्विंटल धान रोजा भेज देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। भेजे गए ट्रक का मंडी के गेट से चालान भी नहीं कटा है।
शाहजहांपुर के गांव पींग निवासी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मंडी स्थित आरएफसी के धान क्रय केंद्र संख्या चार के परिवहन ठेकेदार हैं। इस केंद्र के प्रभारी ने किसी जीपीएस लगाने वाले व्यक्ति और राइस मिल मालिक से मिलीभगत कर उनके पंजीकरण से छेड़छाड़ व कूटरचना करके चालान जारी कर लिया और उनकी जानकारी के बगैर 290 क्विंंटल सरकारी धान रोजा की एक राइस मिल को भेज दिया, जबकि परिवहन के लिए वाहन उपलब्ध कराने और उसमें जीपीएस लगवाने के लिए उनके स्तर से केंद्र प्रभारी को पत्र दिया जा चुका है।
बता दें कि जिला विपणन अधिकारी वाहन में जीपीएस लगाने के लिए पत्र जारी करते हैं, तभी परिवहन का कार्य सम्भव होता है। केंद्र प्रभारी रामबाबू यादव ने बताया कि उनके केंद्र पर धान रखने की जगह न होने के कारण गत 11 नवंबर से खरीद बंद है। केंद्र प्रभारी के अनुसार ठेकेदार के स्तर से वाहन उपलब्ध नहीं कराए जाने पर उन्हाेंने एक ट्रक मंगवाकर 290 क्विंटल धान राइस मिल में भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के अनुसार कार्रवाई से पहले मामले की जांच की जाएगी। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जलालाबाद। आरएफसी के धान खरीद केंद्र में परिवहन ठेकेदार ने केंद्र प्रभारी पर उसकी जानकारी के बिना किसी राइस मिल मालिक से मिलकर 290 क्विंटल धान रोजा भेज देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। भेजे गए ट्रक का मंडी के गेट से चालान भी नहीं कटा है।
शाहजहांपुर के गांव पींग निवासी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मंडी स्थित आरएफसी के धान क्रय केंद्र संख्या चार के परिवहन ठेकेदार हैं। इस केंद्र के प्रभारी ने किसी जीपीएस लगाने वाले व्यक्ति और राइस मिल मालिक से मिलीभगत कर उनके पंजीकरण से छेड़छाड़ व कूटरचना करके चालान जारी कर लिया और उनकी जानकारी के बगैर 290 क्विंंटल सरकारी धान रोजा की एक राइस मिल को भेज दिया, जबकि परिवहन के लिए वाहन उपलब्ध कराने और उसमें जीपीएस लगवाने के लिए उनके स्तर से केंद्र प्रभारी को पत्र दिया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि जिला विपणन अधिकारी वाहन में जीपीएस लगाने के लिए पत्र जारी करते हैं, तभी परिवहन का कार्य सम्भव होता है। केंद्र प्रभारी रामबाबू यादव ने बताया कि उनके केंद्र पर धान रखने की जगह न होने के कारण गत 11 नवंबर से खरीद बंद है। केंद्र प्रभारी के अनुसार ठेकेदार के स्तर से वाहन उपलब्ध नहीं कराए जाने पर उन्हाेंने एक ट्रक मंगवाकर 290 क्विंटल धान राइस मिल में भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के अनुसार कार्रवाई से पहले मामले की जांच की जाएगी। संवाद