{"_id":"6932d484f3466251cc0ce50c","slug":"the-injured-persons-family-members-attempted-to-block-the-road-but-the-police-dispersed-them-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-159487-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: घायल के परिजनों ने जाम लगाने का किया प्रयास, पुलिस ने खदेड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: घायल के परिजनों ने जाम लगाने का किया प्रयास, पुलिस ने खदेड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार रात घर से बुलाकर मार दी थी गोली, पुलिस मान रही मामला संदिग्ध
संवाद न्यूज एजेंसी
जलालाबाद। रुस्तमपुर चक गांव में जमीन के विवाद के चलते बृहस्पतिवार की रात जगदीप सिंह को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच, घायल को उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को देर रात बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस मामला संदिग्ध मान रही है।
घायल जगदीप के अनुसार बृहस्पतिवार की रात चिनौर निवासी एक व्यक्ति ने जमीन के विवाद के चलते उन्हें घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी जो उनके दाहिने कंधे पर लगी। पुलिस ने उन्हें सीएचसी भिजवाया और वहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर रात परिजनों के साथ जगदीप दोबारा सीएचसी पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ से कहा कि उन्हें मेडिकल कॉलेज में यह कहकर भर्ती नहीं किया गया कि वह पहले सीएचसी से रेफर किए गए पर्चे पर यह लिखवाकर लाएं कि उन्हें गोली लगी है।
इस बात को लेकर घरवालाें की कर्मचारियों से देर तक बहस भी हुई। वहां पुलिस के पहुंचने पर परिजन घायल जगदीप को लेकर रात करीब 1:30 बजे मुख्य चौराहे पर पहुंच गए और हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सभी को वहां से हटाकर घर भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि आरंभिक जांच में गोली लगने का मामला संदिग्ध लग रहा है। उन्हाेंने बताया कि अभी घायल जगदीप और उनके परिजनों की ओर से कोई तहरीर भी नहीं दी गई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जलालाबाद। रुस्तमपुर चक गांव में जमीन के विवाद के चलते बृहस्पतिवार की रात जगदीप सिंह को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस बीच, घायल को उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को देर रात बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस मामला संदिग्ध मान रही है।
घायल जगदीप के अनुसार बृहस्पतिवार की रात चिनौर निवासी एक व्यक्ति ने जमीन के विवाद के चलते उन्हें घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी जो उनके दाहिने कंधे पर लगी। पुलिस ने उन्हें सीएचसी भिजवाया और वहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देर रात परिजनों के साथ जगदीप दोबारा सीएचसी पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ से कहा कि उन्हें मेडिकल कॉलेज में यह कहकर भर्ती नहीं किया गया कि वह पहले सीएचसी से रेफर किए गए पर्चे पर यह लिखवाकर लाएं कि उन्हें गोली लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बात को लेकर घरवालाें की कर्मचारियों से देर तक बहस भी हुई। वहां पुलिस के पहुंचने पर परिजन घायल जगदीप को लेकर रात करीब 1:30 बजे मुख्य चौराहे पर पहुंच गए और हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सभी को वहां से हटाकर घर भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि आरंभिक जांच में गोली लगने का मामला संदिग्ध लग रहा है। उन्हाेंने बताया कि अभी घायल जगदीप और उनके परिजनों की ओर से कोई तहरीर भी नहीं दी गई है।