{"_id":"6932d4e5fce80986140e7ea2","slug":"the-suspect-involved-in-drug-trafficking-was-caught-during-a-check-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-159479-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: चेकिंग में पकड़ा गया मादक पदार्थ की तस्करी का आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: चेकिंग में पकड़ा गया मादक पदार्थ की तस्करी का आरोपी
विज्ञापन
तिलहर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मासूम अली। स्रोत: मीडिया सेल
विज्ञापन
पुलिस ने बरामद की 30.5 ग्राम स्मैक, बरेली का रहने वाला है आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। तिलहर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बंथरा ओवरब्रिज के पास से मादक पदार्थ की तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 30.5 ग्राम स्मैक के अलावा नौ गत्ता डिब्बे में करीब 4.5 किलो वैटोनाइट पाउडर (कट पाउडर) मिला।
सीओ तिलहर ज्योति यादव को पिछले कई दिनों से क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिल रही थी। बृहस्पतिवार की दोपहर भी मुखबिर ने तस्करी की सूचना दी। मुखबिर ने बताया कि रात को एक व्यक्ति माल लेकर कहीं जा रहा है। सीओ के निर्देश पर तिलहर थाने के उपनिरीक्षक गौरव कुमार ने टीम के साथ चेकिंग शुरू की।
रात करीब आठ बजे पुलिस को देख एक युवक पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़कर बरेली जिले के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव बेहरा निवासी बाइक सवार मासूम अली को पकड़ा। उसके पास से मादक पदार्थ बरामद किया। सीओ तिलहर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है। वह कहां से मादक पदार्थ लाया था, इसके संबंध में जानकारी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। तिलहर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बंथरा ओवरब्रिज के पास से मादक पदार्थ की तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 30.5 ग्राम स्मैक के अलावा नौ गत्ता डिब्बे में करीब 4.5 किलो वैटोनाइट पाउडर (कट पाउडर) मिला।
सीओ तिलहर ज्योति यादव को पिछले कई दिनों से क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिल रही थी। बृहस्पतिवार की दोपहर भी मुखबिर ने तस्करी की सूचना दी। मुखबिर ने बताया कि रात को एक व्यक्ति माल लेकर कहीं जा रहा है। सीओ के निर्देश पर तिलहर थाने के उपनिरीक्षक गौरव कुमार ने टीम के साथ चेकिंग शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात करीब आठ बजे पुलिस को देख एक युवक पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़कर बरेली जिले के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव बेहरा निवासी बाइक सवार मासूम अली को पकड़ा। उसके पास से मादक पदार्थ बरामद किया। सीओ तिलहर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है। वह कहां से मादक पदार्थ लाया था, इसके संबंध में जानकारी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।