{"_id":"624c9283b6742306fb7f9c9e","slug":"hulasanagara-crossing-highway-vehicles-started-running-on-the-newly-constructed-overbridge-shahjahanpur-news-bly4804856187","type":"story","status":"publish","title_hn":"हुलासनगरा क्रॉसिंग के नए ओवरब्रिज पर दौड़ने लगे हाईवे के वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हुलासनगरा क्रॉसिंग के नए ओवरब्रिज पर दौड़ने लगे हाईवे के वाहन
विज्ञापन

शाहजहांपुर/मीरानपुर कटरा। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग की हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के निर्माणाधीन ओवरब्रिज की एक लेन लखनऊ से बरेली जाने वाले वाहनों के लिए मंगलवार को खोल दी गई। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों और अभियंताओं ने नारियल फोड़कर ओवरब्रिज की नवनिर्मित लेन का शुुुभारंभ किया। साथ ही वाहन चालकों व अन्य राहगीरों को मिठाई बांटी। नवनिर्मित लेन पर दोनों ओर के वाहन निकलने से पुल पर यातायात बढ़ गया, लेेकिन क्रॉसिंग पर सन्नाटा पसरने के साथ जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल गई है।
हुलासनगरा में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लिए दूसरे स्पैन पर गर्डर रखने के लिए क्रॉसिंग को 31 मार्च को दो घंटे के लिए बंद रखा गया था। एनएचएआई की कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक ने उसी दिन संकेत दिया था कि ओवरब्रिज की लखनऊ से बरेली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए एक लेन तैयार कर ली गई है। इसे नवरात्र में किसी भी दिन हाईवे के यातायात को खोल दिया जाएगा।
इस लेन के लिए क्रॉसिंग के दोनों ओर एप्रोच रोड (पहुंच मार्ग) बनाने का काम कई माह पहले पूरा किया जा चुका था। अब चूंकि, क्रॉसिंग की डाउन लाइन के ऊपर गर्डर रखे जाने के लिए रेल विभाग से अनुमति मिल चुकी है। इसलिए, माना जा रहा है कि बरेली से लखनऊ जाने वाले वाहनों को भी बहुत जल्द ओवरब्रिज से निकलने का मौका मिलेगा। अधिकारी 15 मई तक दूसरी लेन शुरू होने की बात कह रहे हैं।
उद्घाटन से पहले दौड़ने लगे दोनों ओर के वाहन
ओवरब्रिज की नई लेन का विधिवत उद्घाटन करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों ने पुल के दोनों ओर फीता बांध दिया था। दिन में 11 बजे कुछ बाइक सवार बरेली जाने को पुल के ऊपर से फर्राटा भरते हुए गुजरे तो उनके पीछे माल ढोने वाले अन्य भारी वाहन और रोडवेज की बसें भी निकलनी शुरू हो गईं। यही नहीं, पुल के दूसरी ओर बरेली की ओर से आ रहे वाहनों के चालक भी पुल के नीचे क्रॉसिंग से होकर निकलने के झंझट से बचने के लिए पुल की नई लेन से होकर गुजरने लगे।
हालांकि, बाद में एनएचएआई के अधिकारियों ने दोबारा फीता बांधकर कुछ घंटे के लिए पुल पर यातायात रोक दिया और बाद में शाम चार बजे नई लेन का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर एनएचएआई के अधिकारी आकाश दीक्षित, अंजीत सिंह, सुनील श्रीवास्तव, सरोज सिद्दीकी, विवेक शर्मा, सुग्रीव पटेल, रामआसरे, पुष्पेंद्र पाराशर आदि मौजूद रहे।
ओवरब्रिज पर सेल्फी लेने की लगी होड़
पहले दिन जिन लोगों को क्रॉसिंग के ऊपर ओवरब्रिज से किलने का मौका मिला, उन्होंने पुल पर जाकर अपनी बाइकें किनारे खड़ी कर दीं और मोबाइल फोन से सेल्फी लेने की उनमें होड़ लग गई। इस बीच, अधूरे ओवरब्रिज की नवनिर्मित लेन पर दोनों ओर के वाहन निकलने से पुल पर यातायात बढ़ा तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने उन्हें सेल्फी लेने से रोककर वहां से रवाना कर दिया। ओवरब्रिज पर दोनों ओर के वाहन निकलने से क्रॉसिंग पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन इसी के साथ जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल गई। कई लोगों ने ओवरब्रिज से गुजरने का अनुभव फेसबुक पर लाइव किया।
कभी रहती थी चहल-पहलख् अब पसरा सन्नाटा
हुलासनगरा क्रॉसिंग पर आए दिन जाम लगता था। वाहनों में सफर करने वालों को आसपास के लोग खीरा, चना, मूंगफली, पान-पुड़िया, पानी की बोतलें आदि बेचते थे। क्रॉसिंग के आसपास तमाम खोखे और चाय की गुमटियां खुल गई थीं। इसलिए यहां चहल-पहल रहती थी, लेकिन मंगलवार सुबह से वाहन पुल के ऊपर से होकर गुजरने लगे तो ओवरब्रिज के नीचे क्रॉसिंग पर सन्नाटा पसरा रहा।
क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की दूूसरी लेन तैयार करने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए रेल विभाग से ब्लॉक दिए जाने की सहमति मिल चुकी है। शुक्रवार तक रायपुर इस्पात कारखाना से गर्डर मिलते ही उन्हें दूसरे स्पैन पर रखा जाएगा। प्रयास किया जा रहा है कि पुल की दूसरी लेन यातायात के लिए 15 मई तक चालू कर दी जाए। -एआर चित्रांशी, परियोजना निदेशक, एनएचएआई
विज्ञापन

Trending Videos
हुलासनगरा में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लिए दूसरे स्पैन पर गर्डर रखने के लिए क्रॉसिंग को 31 मार्च को दो घंटे के लिए बंद रखा गया था। एनएचएआई की कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक ने उसी दिन संकेत दिया था कि ओवरब्रिज की लखनऊ से बरेली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए एक लेन तैयार कर ली गई है। इसे नवरात्र में किसी भी दिन हाईवे के यातायात को खोल दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस लेन के लिए क्रॉसिंग के दोनों ओर एप्रोच रोड (पहुंच मार्ग) बनाने का काम कई माह पहले पूरा किया जा चुका था। अब चूंकि, क्रॉसिंग की डाउन लाइन के ऊपर गर्डर रखे जाने के लिए रेल विभाग से अनुमति मिल चुकी है। इसलिए, माना जा रहा है कि बरेली से लखनऊ जाने वाले वाहनों को भी बहुत जल्द ओवरब्रिज से निकलने का मौका मिलेगा। अधिकारी 15 मई तक दूसरी लेन शुरू होने की बात कह रहे हैं।
उद्घाटन से पहले दौड़ने लगे दोनों ओर के वाहन
ओवरब्रिज की नई लेन का विधिवत उद्घाटन करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों ने पुल के दोनों ओर फीता बांध दिया था। दिन में 11 बजे कुछ बाइक सवार बरेली जाने को पुल के ऊपर से फर्राटा भरते हुए गुजरे तो उनके पीछे माल ढोने वाले अन्य भारी वाहन और रोडवेज की बसें भी निकलनी शुरू हो गईं। यही नहीं, पुल के दूसरी ओर बरेली की ओर से आ रहे वाहनों के चालक भी पुल के नीचे क्रॉसिंग से होकर निकलने के झंझट से बचने के लिए पुल की नई लेन से होकर गुजरने लगे।
हालांकि, बाद में एनएचएआई के अधिकारियों ने दोबारा फीता बांधकर कुछ घंटे के लिए पुल पर यातायात रोक दिया और बाद में शाम चार बजे नई लेन का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर एनएचएआई के अधिकारी आकाश दीक्षित, अंजीत सिंह, सुनील श्रीवास्तव, सरोज सिद्दीकी, विवेक शर्मा, सुग्रीव पटेल, रामआसरे, पुष्पेंद्र पाराशर आदि मौजूद रहे।
ओवरब्रिज पर सेल्फी लेने की लगी होड़
पहले दिन जिन लोगों को क्रॉसिंग के ऊपर ओवरब्रिज से किलने का मौका मिला, उन्होंने पुल पर जाकर अपनी बाइकें किनारे खड़ी कर दीं और मोबाइल फोन से सेल्फी लेने की उनमें होड़ लग गई। इस बीच, अधूरे ओवरब्रिज की नवनिर्मित लेन पर दोनों ओर के वाहन निकलने से पुल पर यातायात बढ़ा तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने उन्हें सेल्फी लेने से रोककर वहां से रवाना कर दिया। ओवरब्रिज पर दोनों ओर के वाहन निकलने से क्रॉसिंग पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन इसी के साथ जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल गई। कई लोगों ने ओवरब्रिज से गुजरने का अनुभव फेसबुक पर लाइव किया।
कभी रहती थी चहल-पहलख् अब पसरा सन्नाटा
हुलासनगरा क्रॉसिंग पर आए दिन जाम लगता था। वाहनों में सफर करने वालों को आसपास के लोग खीरा, चना, मूंगफली, पान-पुड़िया, पानी की बोतलें आदि बेचते थे। क्रॉसिंग के आसपास तमाम खोखे और चाय की गुमटियां खुल गई थीं। इसलिए यहां चहल-पहल रहती थी, लेकिन मंगलवार सुबह से वाहन पुल के ऊपर से होकर गुजरने लगे तो ओवरब्रिज के नीचे क्रॉसिंग पर सन्नाटा पसरा रहा।
क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की दूूसरी लेन तैयार करने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए रेल विभाग से ब्लॉक दिए जाने की सहमति मिल चुकी है। शुक्रवार तक रायपुर इस्पात कारखाना से गर्डर मिलते ही उन्हें दूसरे स्पैन पर रखा जाएगा। प्रयास किया जा रहा है कि पुल की दूसरी लेन यातायात के लिए 15 मई तक चालू कर दी जाए। -एआर चित्रांशी, परियोजना निदेशक, एनएचएआई