{"_id":"62741d7618d7325aa766b48b","slug":"hulasnagra-overbridge-shahjahanpur-news-bly4838421121","type":"story","status":"publish","title_hn":"हुलासनगरा ओवरब्रिज: डामरीकरण और रेलिंग के बाद दूसरी लेन पर रफ्तार भरेंगे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हुलासनगरा ओवरब्रिज: डामरीकरण और रेलिंग के बाद दूसरी लेन पर रफ्तार भरेंगे वाहन
विज्ञापन

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग की हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के निर्माणाधीन ओवरब्रिज की जेसीबी ?
- फोटो : SHAHJAHANPUR
शाहजहांपुर/मीरानपुर कटरा। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग की हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की एक लेन पर यातायात शुरू हुए एक माह बीत चुका है, लेकिन पुल की दूसरी लेन चालू नहीं होने से एक ही लेन पर दोनों दिशाओं के वाहन दौड़ने से वहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। ओवरब्रिज के दोनों ओर हाईवे को जोड़ने वाली एप्रोच रोड का निर्माण हो चुका है। अब पुल की दूसरी लेन पर केवल बजरी-कोलतार की परत बिछाकर उसका डामरीकरण करना और पुल की एक साइड में रेलिंग बनाने का काम शेष बचा है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की कार्यदायी संस्था के अभियंताओं का भी मानना है कि अब ओवरब्रिज पर सिर्फ 15 दिन का काम शेष बचा है। हालांकि, अभियंता यह भी कहते हैं कि एक-दो दिन में अवशेष निर्माण कार्य शुरू करके 15 मई तक पुल की दूसरी लेन पर भी यातायात शुरू करा दिया जाएगा। बता दें कि हुलासनगरा क्रॉसिंग पर पिछले 11 सालों से ओवरब्रिज का काम अटका था।
अक्तूबर से हुलासनगरा में ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी आ सकी। अब चूंकि बीती पांच अप्रैल को ओवरब्रिज का आधा काम पूरा होने के बाद उसकी एक लेन पर ट्रैफिक शुरू किया जा चुका है। इसलिए दूसरी लेन पर काम जिस तेजी से होना चाहिए, वह नहीं हो रहा है। ओवरब्रिज की दूसरी साइड में थोड़ी-सी रेलिंग पर काम बचा है। साथ ही ओवरब्रिज पर डामरीकरण का कार्य किया जाना शेष है। जिसे कार्यदायी संस्था के अधिकारी 15 मई तक पूरा कर लिए जाने का दावा कर रहे हैं। दूसरी लेन बनने के बाद ही ओवरब्रिज की दोनों साइड से यातायात शुरू हो सकेगा।
हुलासनगरा ओवरब्रिज के दोनों ओर सड़क का काम पहले ही पूरा हो चुका है। ओवरब्रिज की एक साइड में रेलिंग और ओवरब्रिज के ऊपर डामरीकरण का काम बचा है। यह सभी काम 15 मई तक पूरे करके दूसरी लेन से भी यातायात शुरू करा दिया जाएगा। -श्याम प्रताप सिंह, साइट इंजीनियर, पीआरएल कंपनी (एनएचएआई की कार्यदायी संस्था)
विज्ञापन

Trending Videos
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की कार्यदायी संस्था के अभियंताओं का भी मानना है कि अब ओवरब्रिज पर सिर्फ 15 दिन का काम शेष बचा है। हालांकि, अभियंता यह भी कहते हैं कि एक-दो दिन में अवशेष निर्माण कार्य शुरू करके 15 मई तक पुल की दूसरी लेन पर भी यातायात शुरू करा दिया जाएगा। बता दें कि हुलासनगरा क्रॉसिंग पर पिछले 11 सालों से ओवरब्रिज का काम अटका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अक्तूबर से हुलासनगरा में ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी आ सकी। अब चूंकि बीती पांच अप्रैल को ओवरब्रिज का आधा काम पूरा होने के बाद उसकी एक लेन पर ट्रैफिक शुरू किया जा चुका है। इसलिए दूसरी लेन पर काम जिस तेजी से होना चाहिए, वह नहीं हो रहा है। ओवरब्रिज की दूसरी साइड में थोड़ी-सी रेलिंग पर काम बचा है। साथ ही ओवरब्रिज पर डामरीकरण का कार्य किया जाना शेष है। जिसे कार्यदायी संस्था के अधिकारी 15 मई तक पूरा कर लिए जाने का दावा कर रहे हैं। दूसरी लेन बनने के बाद ही ओवरब्रिज की दोनों साइड से यातायात शुरू हो सकेगा।
हुलासनगरा ओवरब्रिज के दोनों ओर सड़क का काम पहले ही पूरा हो चुका है। ओवरब्रिज की एक साइड में रेलिंग और ओवरब्रिज के ऊपर डामरीकरण का काम बचा है। यह सभी काम 15 मई तक पूरे करके दूसरी लेन से भी यातायात शुरू करा दिया जाएगा। -श्याम प्रताप सिंह, साइट इंजीनियर, पीआरएल कंपनी (एनएचएआई की कार्यदायी संस्था)
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग की हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर बजरी-को?- फोटो : SHAHJAHANPUR