{"_id":"624b3e2a0c9c536c3756b84f","slug":"one-lane-of-hulasanagara-crossing-will-start-from-today-shahjahanpur-news-bly480370548","type":"story","status":"publish","title_hn":"आज से शुरू होगी हुलासनगरा क्रॉसिंग की एक लेन, जाम से मिलेगी निजात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आज से शुरू होगी हुलासनगरा क्रॉसिंग की एक लेन, जाम से मिलेगी निजात
विज्ञापन

मीरानपुर कटरा के हुलासनागरा ओवरब्रिज का निरीक्षण करते सांसद अरूण कुमार सागर। संवाद
- फोटो : SHAHJAHANPUR
मीरानपुर कटरा। 11 साल की कवायद के बाद मंगलवार कोे हुलासनगरा क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज की एक लेन पर यातायात की शुरू हो जाएगा। इससे लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर क्रॉसिंग पर जाम से जूझने वाले लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल ओवरब्रिज पर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अनुमति दी गई है।
बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर मीरानपुर कटरा क्षेत्र में स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर तकरीबन 11 सालों से ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। अब एक तरफ का ओवरब्रिज चालू हो जाने से लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की मंजूरी वर्ष 2011 में मिली थी। तब बरेली से सीतापुर के बीच करीब 166 किमी सड़क के चौड़ीकरण का कार्य एक कंपनी को मिला था।
इसमें हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाया जाना भी शामिल था। इसके बाद कंपनी ने तेजी से काम करना शुरू किया। बाद में कंपनी आधा-अधूरा काम छोड़कर चली गई। कई सालों तक निर्माण कार्य बंद पड़ा रहा। करीब दो साल पूर्व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बरेली से सीतापुर के बीच के हिस्से को अलग-अलग कंपनियों को ठेका दे दिया।
हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण का ठेका जिस कंपनी को दिया उसने रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर अप्रोच रोड का काम तेजी के साथ शुरू किया। पहले काम शुरू करने वाली कंपनी द्वारा लाए गर्डर कई सालों तक जमीन पर पड़े रहे। इस कारण रेलवे विभाग ने उन गर्डर को रिजेक्ट कर दिया। तब नए गर्डर बनवाने का आदेश दिया। अब रेलवे की निगरानी में गर्डर रखे जाने का काम पूरा किया जा चुका है। अब सिर्फ एक स्पेन के मात्र दो गर्डर की रखे जाने बचे हैं। उधर, ओवरब्रिज की निर्माण करने वाली कपंनी ने एक तरफ का ओवरब्रिज सोमवार को पूरा कर लिया।
भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर ने सोमवार को निरीक्षण के बाद ओवरब्रिज से अपनी गाड़ी गुजार कर मंगलवार से ट्रैफिक चालू किए जाने की घोषणा की। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एआर चित्रांशी, डिप्टी मैनेजर तुषार सिंह, हितेश गुप्ता, पुनीत गर्ग, मनमोहन सिंह, जयप्रकाश, सुरेंद्र गुप्ता, अजीत सक्सेना, सरोज शर्मा, किरन शर्मा, सचिन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है। ओवरब्रिज चालू हो जाने से लोगों की समय की बर्बादी नहीं होगी। साथ ही दिल्ली और लखनऊ के लिए सफर आसान हो जाएगा।
- अरुण कुमार सागर, सांसद शाहजहांपुर
एक साइड का ओवरब्रिज शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दूसरी साइड के ओवरब्रिज पर अब सिर्फ दो गर्डर रखे जाने बचे हैं। उन्हें भी जल्द रखवाया जाएगा। कोशिश की जा रही है कि दूसरी लेन का ओवरब्रिज 15 मई तक चालू कर दिया जाए।
-एआर चित्रांशी- प्रोजेक्ट डायरेक्टर (एनएचएआई)
विज्ञापन

Trending Videos
बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर मीरानपुर कटरा क्षेत्र में स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर तकरीबन 11 सालों से ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। अब एक तरफ का ओवरब्रिज चालू हो जाने से लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की मंजूरी वर्ष 2011 में मिली थी। तब बरेली से सीतापुर के बीच करीब 166 किमी सड़क के चौड़ीकरण का कार्य एक कंपनी को मिला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाया जाना भी शामिल था। इसके बाद कंपनी ने तेजी से काम करना शुरू किया। बाद में कंपनी आधा-अधूरा काम छोड़कर चली गई। कई सालों तक निर्माण कार्य बंद पड़ा रहा। करीब दो साल पूर्व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बरेली से सीतापुर के बीच के हिस्से को अलग-अलग कंपनियों को ठेका दे दिया।
हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण का ठेका जिस कंपनी को दिया उसने रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर अप्रोच रोड का काम तेजी के साथ शुरू किया। पहले काम शुरू करने वाली कंपनी द्वारा लाए गर्डर कई सालों तक जमीन पर पड़े रहे। इस कारण रेलवे विभाग ने उन गर्डर को रिजेक्ट कर दिया। तब नए गर्डर बनवाने का आदेश दिया। अब रेलवे की निगरानी में गर्डर रखे जाने का काम पूरा किया जा चुका है। अब सिर्फ एक स्पेन के मात्र दो गर्डर की रखे जाने बचे हैं। उधर, ओवरब्रिज की निर्माण करने वाली कपंनी ने एक तरफ का ओवरब्रिज सोमवार को पूरा कर लिया।
भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर ने सोमवार को निरीक्षण के बाद ओवरब्रिज से अपनी गाड़ी गुजार कर मंगलवार से ट्रैफिक चालू किए जाने की घोषणा की। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एआर चित्रांशी, डिप्टी मैनेजर तुषार सिंह, हितेश गुप्ता, पुनीत गर्ग, मनमोहन सिंह, जयप्रकाश, सुरेंद्र गुप्ता, अजीत सक्सेना, सरोज शर्मा, किरन शर्मा, सचिन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है। ओवरब्रिज चालू हो जाने से लोगों की समय की बर्बादी नहीं होगी। साथ ही दिल्ली और लखनऊ के लिए सफर आसान हो जाएगा।
- अरुण कुमार सागर, सांसद शाहजहांपुर
एक साइड का ओवरब्रिज शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दूसरी साइड के ओवरब्रिज पर अब सिर्फ दो गर्डर रखे जाने बचे हैं। उन्हें भी जल्द रखवाया जाएगा। कोशिश की जा रही है कि दूसरी लेन का ओवरब्रिज 15 मई तक चालू कर दिया जाए।
-एआर चित्रांशी- प्रोजेक्ट डायरेक्टर (एनएचएआई)