{"_id":"69485287c234f21ad10c3789","slug":"the-family-refused-to-perform-the-last-rites-for-the-womans-body-police-are-trying-to-persuade-them-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-161000-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: परिजनों ने नहीं किया महिला के शव का अंतिम संस्कार, मनाने में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: परिजनों ने नहीं किया महिला के शव का अंतिम संस्कार, मनाने में जुटी पुलिस
विज्ञापन
राजबेटी का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन
विज्ञापन
भावलखेड़ा। गैर इरादतन हत्या की धारा में तरमीम हुई रिपोर्ट को हत्या की धारा में दर्ज करने की मांग को लेकर आरसी मिशन थाना क्षेत्र के परमाली गांव की राजबेटी के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। पुलिस देर रात तक मृतका के परिजनों को मनाने में जुटी रही, लेकिन परिजन नहीं माने। वहीं, एहतियात के तौर पर कई थानों की पुलिस गांव में मौजूद रही।
शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती राजबेटी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। रविवार को परिजनों ने राजबेटी के शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने परिजनों को समझाया, लेकिन उनकी एक न सुनी। परिजनों का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में दर्ज एफआईआर को हत्या की धाराओं में तरमीम किया जाए। गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
देर शाम तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका। एहतियात के तौर पर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मृतका के पति रामविलास ने बताया है कि 30 नवंबर को गांव के ही सौरभ, अनूप, प्रमोद व इंद्रजीत ने घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही पत्नी राजबेटी ने दरवाजा खोला। चारों ने घर में घुसकर बेटे जसवीर के साथ मारपीट की। विरोध करने पर पत्नी के सिर पर लोहे की राॅड मार दी और धमकी देते हुए भाग गए। 20 दिसंबर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में दर्ज मुकदमे को नियमानुसार गैर इरादतन हत्या की धाराओं में तरमीम कर दिया गया है। परिवार वालों को समझाया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।
--
महापौर ने एसपी से की वार्ता
मृतका के परिजन महापौर अर्चना वर्मा के आवास पर पहुंचे। महापौर लखीमपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गई हुईं थीं। मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने एसपी से फोन पर वार्ता की। महापौर ने बताया है कि मामले में न्यायोचित कार्रवाई कराई जाएगी।
Trending Videos
शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती राजबेटी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। रविवार को परिजनों ने राजबेटी के शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने परिजनों को समझाया, लेकिन उनकी एक न सुनी। परिजनों का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में दर्ज एफआईआर को हत्या की धाराओं में तरमीम किया जाए। गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
देर शाम तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका। एहतियात के तौर पर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मृतका के पति रामविलास ने बताया है कि 30 नवंबर को गांव के ही सौरभ, अनूप, प्रमोद व इंद्रजीत ने घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही पत्नी राजबेटी ने दरवाजा खोला। चारों ने घर में घुसकर बेटे जसवीर के साथ मारपीट की। विरोध करने पर पत्नी के सिर पर लोहे की राॅड मार दी और धमकी देते हुए भाग गए। 20 दिसंबर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में दर्ज मुकदमे को नियमानुसार गैर इरादतन हत्या की धाराओं में तरमीम कर दिया गया है। परिवार वालों को समझाया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।
महापौर ने एसपी से की वार्ता
मृतका के परिजन महापौर अर्चना वर्मा के आवास पर पहुंचे। महापौर लखीमपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गई हुईं थीं। मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने एसपी से फोन पर वार्ता की। महापौर ने बताया है कि मामले में न्यायोचित कार्रवाई कराई जाएगी।

राजबेटी का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन
