{"_id":"62489ab290ebce27fb127e03","slug":"there-was-jam-on-the-highway-people-remained-upset-shahjahanpur-news-bly4801550165","type":"story","status":"publish","title_hn":"हाईवे पर कई किमी लंबा लगा जाम, परेशान होते रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हाईवे पर कई किमी लंबा लगा जाम, परेशान होते रहे लोग
विज्ञापन

मीरानपुर कटरा-के हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर जाम में फंसे वाहन। संवाद
- फोटो : SHAHJAHANPUR
मीरानपुर कटरा। हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाला जाम नेशनल हाईवे से सफर करने वालों के लिए मुसीबत का सबब बन के रह गया है। दो दिन पूर्व ओवरब्रिज पर गर्डर रखे जाने के दौरान लगे जाम से शनिवार को तीसरे दिन राहत नहीं मिल सकी। शनिवार को भी यहां कई किमी लंबा जाम लगा रहा।
हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम का रोग बहुत पुराना हो चुका है। रेलवे फाटक पर कभी ट्रक खराब हो जाने की वजह से जाम लग जाता है, तो कभी ट्रेनों के जल्दी गुजरने के कारण रेलवे फाटक का बार-बार बंद किया जाना भी जाम को बढ़ावा दे देता है। कई बार जल्द निकलने की होड़ में वाहन चालक अपने वाहनों को आड़ा-तिरछा घुसा देते हैं। इसके अलावा रेलवे क्रॉसिंग के 500 मीटर एरिया की सड़क में इतने ज्यादा गड्ढे हो गए हैं कि नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पाते।
इसकी वजह से भी यहां जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। बीते दो दिन पूर्व ओवरब्रिज पर गर्डर रखे जाने के बाद से शुरू हुई जाम की समस्या तीसरे दिन ही देखने को मिली। शनिवार को भी यहां रात से लेकर शाम तक करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। वाहन चालकों को अपने वाहन रेंग-रेंग कर गुजारने पड़े। अलबत्ता मिनटों के सफर के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।
विज्ञापन

Trending Videos
हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम का रोग बहुत पुराना हो चुका है। रेलवे फाटक पर कभी ट्रक खराब हो जाने की वजह से जाम लग जाता है, तो कभी ट्रेनों के जल्दी गुजरने के कारण रेलवे फाटक का बार-बार बंद किया जाना भी जाम को बढ़ावा दे देता है। कई बार जल्द निकलने की होड़ में वाहन चालक अपने वाहनों को आड़ा-तिरछा घुसा देते हैं। इसके अलावा रेलवे क्रॉसिंग के 500 मीटर एरिया की सड़क में इतने ज्यादा गड्ढे हो गए हैं कि नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पाते।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी वजह से भी यहां जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। बीते दो दिन पूर्व ओवरब्रिज पर गर्डर रखे जाने के बाद से शुरू हुई जाम की समस्या तीसरे दिन ही देखने को मिली। शनिवार को भी यहां रात से लेकर शाम तक करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। वाहन चालकों को अपने वाहन रेंग-रेंग कर गुजारने पड़े। अलबत्ता मिनटों के सफर के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।