{"_id":"69483a6868fef16093057ade","slug":"traffic-rules-are-being-broken-at-every-step-now-the-crackdown-will-begin-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1036-160967-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: हर कदम टूट रहे यातायात के नियम...अब कसेगा शिकंजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: हर कदम टूट रहे यातायात के नियम...अब कसेगा शिकंजा
विज्ञापन
शाहजहांपुर में कचहरी पुल की ओर बिना हेलमेट के जाते पुलिस कर्मी। संवाद
- फोटो : मृतक मदनलाल का फाइल फोटो। परिजन स्रोत
विज्ञापन
शाहजहांपुर। जिले में हर कदम पर यातायात के नियमों को तोड़ा जा रहा है। क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने के साथ ही ओवरलोड वाहन भी हादसे की वजह बन रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस और वाहन जब्त करने की तैयारी शुरू हुई है। जनवरी से अभियान को शुरू किया जाएगा।
जिले में बाइक, कार, बस समेत करीब छह लाख वाहनों का संचालन होता है। यातायात पुलिस के प्रतिदिन करीब दो सौ से ज्यादा चालान करने के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे है। हाईवे पर ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ ही ट्रॉले भी गुजरते हैं। क्षमता से ज्यादा होने के चलते इनसे आए दिन हादसे हो जाते हैं। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख मार्गों पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर और लटकाकर वाहन दौड़ रहे हैं। इन्हें पुलिस का डर भी नहीं है।
--
पुलिस कर्मी ही तोड़ रहे नियम, नहीं है खौफ
शहर में प्रत्येक चौराहे पर पुलिस कर्मियों के तैनात होने के बावजूद बाइक सवार नियम तोड़ रहे हैं। दूसरों को सीख देने वाले पुलिस कर्मी एसपी के निर्देश के बावजूद बिना हेलमेट लगाकर बाइकों को दौड़ा रहे हैं। रविवार को रोडवेज बस अड्डे से कचहरी पुल पर कई पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के जाते दिखे। इसी तरह चलती बाइक पर फोन से बात कर भी नियमों को तोड़ा जा रहा है।
--
क्षमता से ज्यादा सवारी लेकर चल रहे वाहन
हाईवे पर दौड़ रहे वाहन क्षमता से ज्यादा सवारियां लेकर दौड़ रहे हैं। ऑटो, मैजिक आदि वाहन क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाकर लोगाें की जिंदगी दांव पर डाल रहे हैं। इन डग्गामार वाहनों पर पुलिस और एआरटीओ लगाम नहीं कस पा रहे हैं।
--
निगोही : कार्रवाई के बावजूद हाईवे पर दौड़ते रहे ओवरलोड वाहन
निगोही। लिपुलेख-भिंड हाईवे पर ज्यादा ऊंचाई तक क्षमता से अधिक गन्ना और अन्य सामान भरकर ओवरलोड और ओवरहाइट ट्रक रविवार को दिनभर निकलते रहे। शुक्रवार को एडीएम एफआर अरविंद कमार और बीती शाम थाना प्रभारी ने ऐसे वाहनों का चालान किए थे। उसके बाद भी बेखौफ होकर ओवरहाइट वाहन घनी बस्ती में थाने के सामने से गुजरते रहे और जिम्मेदार मूक दर्शक बने रहे। संवाद
-- -- --
यातायात महीने में किए चालान
15352 बिना हेलमेट
415 बिना सीट बेल्ट
1019 तीन सवारी
81 गलत दिशा
223 अधिक रफ्तार
2234 नो पॉकिंग
1738 बिना पॉर्किंग
94 ड्राइविंग में मोबाइल का इस्तेमाल
92 प्रेशर हॉर्न
26 नशे में वाहन चलाने पर
74 वायु प्रदूषण
--
नवंबर की तरह जनवरी में भी कार्यक्रम होंगे। पहले सप्ताह में जागरूकता कार्यक्रम होंगे। फिर पहली बार समझाएंगे, फिर चालान कर लाइसेंस जब्त करेंगे। तीसरी बार में नियम तोड़ने पर वाहन जब्त किए जाएंगे।
- सर्वेश सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन
Trending Videos
जिले में बाइक, कार, बस समेत करीब छह लाख वाहनों का संचालन होता है। यातायात पुलिस के प्रतिदिन करीब दो सौ से ज्यादा चालान करने के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे है। हाईवे पर ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ ही ट्रॉले भी गुजरते हैं। क्षमता से ज्यादा होने के चलते इनसे आए दिन हादसे हो जाते हैं। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख मार्गों पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर और लटकाकर वाहन दौड़ रहे हैं। इन्हें पुलिस का डर भी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस कर्मी ही तोड़ रहे नियम, नहीं है खौफ
शहर में प्रत्येक चौराहे पर पुलिस कर्मियों के तैनात होने के बावजूद बाइक सवार नियम तोड़ रहे हैं। दूसरों को सीख देने वाले पुलिस कर्मी एसपी के निर्देश के बावजूद बिना हेलमेट लगाकर बाइकों को दौड़ा रहे हैं। रविवार को रोडवेज बस अड्डे से कचहरी पुल पर कई पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के जाते दिखे। इसी तरह चलती बाइक पर फोन से बात कर भी नियमों को तोड़ा जा रहा है।
क्षमता से ज्यादा सवारी लेकर चल रहे वाहन
हाईवे पर दौड़ रहे वाहन क्षमता से ज्यादा सवारियां लेकर दौड़ रहे हैं। ऑटो, मैजिक आदि वाहन क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाकर लोगाें की जिंदगी दांव पर डाल रहे हैं। इन डग्गामार वाहनों पर पुलिस और एआरटीओ लगाम नहीं कस पा रहे हैं।
निगोही : कार्रवाई के बावजूद हाईवे पर दौड़ते रहे ओवरलोड वाहन
निगोही। लिपुलेख-भिंड हाईवे पर ज्यादा ऊंचाई तक क्षमता से अधिक गन्ना और अन्य सामान भरकर ओवरलोड और ओवरहाइट ट्रक रविवार को दिनभर निकलते रहे। शुक्रवार को एडीएम एफआर अरविंद कमार और बीती शाम थाना प्रभारी ने ऐसे वाहनों का चालान किए थे। उसके बाद भी बेखौफ होकर ओवरहाइट वाहन घनी बस्ती में थाने के सामने से गुजरते रहे और जिम्मेदार मूक दर्शक बने रहे। संवाद
यातायात महीने में किए चालान
15352 बिना हेलमेट
415 बिना सीट बेल्ट
1019 तीन सवारी
81 गलत दिशा
223 अधिक रफ्तार
2234 नो पॉकिंग
1738 बिना पॉर्किंग
94 ड्राइविंग में मोबाइल का इस्तेमाल
92 प्रेशर हॉर्न
26 नशे में वाहन चलाने पर
74 वायु प्रदूषण
नवंबर की तरह जनवरी में भी कार्यक्रम होंगे। पहले सप्ताह में जागरूकता कार्यक्रम होंगे। फिर पहली बार समझाएंगे, फिर चालान कर लाइसेंस जब्त करेंगे। तीसरी बार में नियम तोड़ने पर वाहन जब्त किए जाएंगे।
- सर्वेश सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन

शाहजहांपुर में कचहरी पुल की ओर बिना हेलमेट के जाते पुलिस कर्मी। संवाद- फोटो : मृतक मदनलाल का फाइल फोटो। परिजन स्रोत

शाहजहांपुर में कचहरी पुल की ओर बिना हेलमेट के जाते पुलिस कर्मी। संवाद- फोटो : मृतक मदनलाल का फाइल फोटो। परिजन स्रोत

शाहजहांपुर में कचहरी पुल की ओर बिना हेलमेट के जाते पुलिस कर्मी। संवाद- फोटो : मृतक मदनलाल का फाइल फोटो। परिजन स्रोत

शाहजहांपुर में कचहरी पुल की ओर बिना हेलमेट के जाते पुलिस कर्मी। संवाद- फोटो : मृतक मदनलाल का फाइल फोटो। परिजन स्रोत
