सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   The soldier's nameplate was torn off, he was pushed... a report was filed against five people after the video went viral.

Shahjahanpur News: सिपाही की नेम प्लेट नोची, धक्का दिया...वीडियो वायरल होने पर पांच पर रिपोर्ट

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
The soldier's nameplate was torn off, he was pushed... a report was filed against five people after the video went viral.
विज्ञापन
तिलहर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरिया मोड़ स्थित भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह के होटल में हंगामे के दौरान सिपाही के बिल्ले नोचने, धमकाने व गाली-गलौज का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। तिलहर थाने के उपनिरीक्षक की तहरीर पर तीन नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos

19 दिसंबर की रात भाजपा नेता के होटल में पांच युवकों ने जमकर हंगामा किया था। होटल स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए बीच-बचाव करने आए सिपाही से अभद्रता की थी। उसके साथ गालीगलौज करते हुए धक्का-मुक्की की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

सूचना पर चीता मोबाइल के सिपाही के साथ युवकों ने अभद्रता करते हुए उसके बिल्ले और नेमप्लेट नोच लिए और गालीगलौज की। उसके बाद नगरिया पुलिस चौकी के स्टाफ ने पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था। मामले को हल्के में लेते हुए आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया था।
रविवार को होटल के बाहर लगे कैमरे का वीडियो वायरल हुआ। इसमें सिपाही के साथ अभद्रता, धक्का-मुक्की होने से पुलिस की किरकिरी हुई। तब पुलिस हरकत में आई। मामले में उपनिरीक्षक विशेष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने थाना सदर बाजार की कृष्णा साइकिल वाली गली निवासी योगेश कदम व उसके भाई अक्षय कदम, चौक कोतवाली के मोहल्ला भाटनटोला निवासी ऋषभ तिवारी व दो अज्ञात लोगाें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
इसमें बताया कि आरोपी होटल कर्मियों से मारपीट कर रहे थे। सूचना पर हेड कांस्टेबल शिव कुमार, सुमित कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो योगेश, अक्षय, ऋषभ तिवारी व दो अन्य ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए हमलावर हो गए। सिपाहियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए धमकाया। सिपाही सुमित की नेम प्लेट नोच दी। चौकी से पुलिस के पहुंचने पर आरोपी भाग गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने योगेश और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है।
--
भाजपा नेता के भाई की तहरीर पर भी रिपोर्ट दर्ज
होटल में हुए विवाद के बाद भाजपा नेता दिवाकर सिंह के भाई इंद्रजीत सिंह ने रविवार की शाम साढ़े छह बजे तिलहर थाने में तहरीर दी। उन्होंने हमलावरों पर कार चढ़ाकर जान से मारने के प्रयास समेत कई आरोप लगाए। तहरीर में बताया कि होटल पर उनके बड़े भाई दिवाकर सिंह, चचेरे भाई विक्रम सिंह और गनर राहुल चौधरी मौजूद थे। तभी तीन–चार युवकों ने होटल के बाहर पड़ी कुर्सी तोड़ दी। वीडियो बनाने पर होटल गार्ड मोहित सिंह को आरोपियों ने कार से उतरकर पीटना शुरू कर दिया और जबरन कार में ले जाने का प्रयास किया। शोर सुनकर दिवाकर सिंह और गनर राहुल चौधरी मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देकर चले गए। कुछ ही देर बाद दो कारों से दोबारा लौट आए। कार में सवार छह से सात लोग होटल में घुस पड़े और दिवाकर सिंह को लोहे की रॉड और लात-घूंसों से पीटकर बेहोश कर दिया। परिजन और स्टाफ ने उन्हें कमरे में ले जाकर बचाया। हमलावर होटल में तोड़फोड़ करते रहे। आरोप है कि दबंगों ने पुलिसकर्मी से भी गाली-गलौज की। उनके भाई स्वयं प्रताप सिंह को भी लाठी-डंडों से पीटा। भागते समय विक्रम सिंह पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। इस मामले में भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
--
पुलिस से अभद्रता करने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया है। इंद्रजीत सिंह की तहरीर पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- ज्योति यादव, सीओ तिलहर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed