सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   Traffic rules are being broken at every step... Now the crackdown will begin.

Shahjahanpur News: लगातार गिर रहा तापमान, सर्द रातों में कंपकंपा रहे लोग, लेकिन जलते ही बुझ जाते हैं अलाव

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन
Traffic rules are being broken at every step... Now the crackdown will begin.
अंटा चौराहा पर बुझ गया अलाव। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। लगातार गिर रहे तापमान की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सर्दी के चलते लोग ठिठुर रहे हैं। शीतलहर चलने के चलते लोग सड़कों पर ठिठुर रहे हैं और अलाव ठंडे पड़े हैं। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचने का ठिकाना नहीं मिल रहा है। शनिवार रात अलावों के जलने के संबंध में पड़ताल की गई।
Trending Videos

सर्दी से बचाव के लिए नगर निगम ने शहर के 48 स्थानों पर निरंतर अलाव जलाने का दावा किया है। एक समय में करीब 50 हजार रुपये की लकड़ी जलाई जा रही है। लकड़ी डालने के लिए नगर निगम के टैक्टर-ट्रॉली के साथ चार लोगों की टीम लगाई गई है। उनकी ड्यूटी है कि लकड़ी को डालने के बाद उसे डीजल डालकर जलाए। इसका वीडियो नगर निगम के व्हाट्सएप के ग्रुप पर डाले।
विज्ञापन
विज्ञापन

टीम के लोग आग जलाकर फोटो या वीडियो बना लेते हैं, लेकिन इसके बाद लकड़ी गीली होने की वजह से आग बुझ जाती है। इससे लोगों को राहत नहीं मिल पाती है।
--
घंटाघर : रात 10:05 बजे
लकड़ी का ढेर लगा हुआ था, लेकिन आग नहीं जल रही थी। पूछने पर लोगों ने बताया कि आठ बजे नगर निगम की गाड़ी लकड़ी डालने के लिए आई थी। डीजल डालकर लकड़ी में आग लगाई। फोटो खींचा और कर्मचारी चले गए। लकड़ी गीली होने पर कुछ समय बाद आग बुझ गई। कुछ लोग वाहन रोककर लकड़ी भी उठा ले गए। दो गोवंशीय पशु लकड़ी के ढेर के पास दिखाई दिए।
--
अंटा चौराहा : रात 10:10 बजे
अंटा चौराहा पर अलाव की आग बुझ चुकी थी। कुछ गीली लकड़ी आसपास पड़ी थी। कुछ लोग आसपास टहलते हुए नजर आए। एक व्यक्ति ने आग जलाने का प्रयास किया। लेकिन, जल नहीं सकी। यहां पर आसपास कुछ ई-रिक्शा चालक खड़े हुए दिखाई दिए। अलाव बुझने की वजह से सर्दी में कंपकंपाते हुए नजर आए।
--
खिरनीबाग चौराहा : 10:15 बजे
खिरनीबाग चौराहा पर रात करीब 10:15 बजे अलाव की आग ठंडी हो चुकी थी। हल्की आंच बची हुई थी। यहां पर एक व्यक्ति आग ताप रहा था।
--
नगर निगम क्षेत्र में 48 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। टीम को निर्देश दिए गए है कि अलाव जलाकर वीडियो और फोटो नगर निगम के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाले। नगर निगम के अधिकारी भी इसकी निगरानी करते हैं।
-डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, नगर आयुक्त

अंटा चौराहा पर बुझ गया अलाव। संवाद

अंटा चौराहा पर बुझ गया अलाव। संवाद

अंटा चौराहा पर बुझ गया अलाव। संवाद

अंटा चौराहा पर बुझ गया अलाव। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed