{"_id":"6244aaf7f94ca2202c3fd2ec","slug":"truck-overturned-in-a-pit-near-hulasanagara-railway-crossing-shahjahanpur-news-bly4798406117","type":"story","status":"publish","title_hn":"हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढे में पलटा ट्रक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढे में पलटा ट्रक
विज्ञापन

मीरानपुर कटरा- हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग मार्ग पर सोनीपत से कपड़ा लादकर लखनऊ जा रही डीसीएम गड्ढो?
- फोटो : SHAHJAHANPUR
मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। हरियाणा के सोनीपत से कपड़ा लादकर लखनऊ जा रहा मिनी ट्रक (डीसीएम) बुधवार को सुुबह लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग की हुलासनरा रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढों की वजह से पलट गया। इस दुर्घटना के वक्त ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू कराने में लगे सिपाही और होमगार्ड बाल-बाल बच गए, लेकिन सिपाही की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और हाईवे पर जाम लग गया।
हादसा बुधवार सुबह करीब दस बजे उस वक्त हुआ, जब डीसीएम का चालक मनोज कुमार हुलासनगरा क्रॉसिंग पार करके आगे बढ़ रहा था। उस दौरान हाईवे पर जाम लगा था। तभी अचानक ट्रक गड्ढे में जाकर असंतुलित होने से हाईवे के किनारे पलट गया।
इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक व्यवस्था में लगे सिपाही मनोज कुमार और होमगार्ड रामनिवास बाल बाल बच गए, लेकिन सिपाही की बाइक ट्रक के नीचे आ जाने से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद हाईवे पर जाम बढ़ने लगा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर हाईवे पर पलटा ट्रक हटवाकर रास्ता साफ कराया।
विज्ञापन

Trending Videos
हादसा बुधवार सुबह करीब दस बजे उस वक्त हुआ, जब डीसीएम का चालक मनोज कुमार हुलासनगरा क्रॉसिंग पार करके आगे बढ़ रहा था। उस दौरान हाईवे पर जाम लगा था। तभी अचानक ट्रक गड्ढे में जाकर असंतुलित होने से हाईवे के किनारे पलट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक व्यवस्था में लगे सिपाही मनोज कुमार और होमगार्ड रामनिवास बाल बाल बच गए, लेकिन सिपाही की बाइक ट्रक के नीचे आ जाने से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद हाईवे पर जाम बढ़ने लगा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर हाईवे पर पलटा ट्रक हटवाकर रास्ता साफ कराया।