{"_id":"69458feee1d010e920083173","slug":"siddharthnagar-news-cold-wave-hits-people-cling-to-bonfires-in-rural-areas-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150197-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: ठंड की मार, ग्रामीण क्षेत्र में अलाव से चिपक रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: ठंड की मार, ग्रामीण क्षेत्र में अलाव से चिपक रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
नगर पंचायत बढ़नी कस्बे में कड़ाके की ठंड में अलाव से हाथ सेकते लोग। संवाद
विज्ञापन
- लगातार गिर रहा तापमान, बढ़ी परेशानी, ठिठुरते नजर आए लोग
शोहरतगढ़। 15 दिसंबर के बाद ठंड की रफ्तार पकड़ ली है। भारतीय से लेकर नेपाल के सीमावर्ती इलाकों के गर्म कपड़ों के बाजार गुलजार हो रहे हैं। शुक्रवार को लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े खरीदारी करते हुए पाएं गए। डुमरियागंज नगर में शुक्रवार को जगह जगह लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश में लगे रहे। अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश में लगे अब्दुल रहीम,अनूप यादव, बनटी, रामदीन चौरसिया आदि लोगों ने कहा कि हाड़ कंपा देने वली इस ठंड से बचने का अलाव ही एकमात्र सहारा है।
जगह-जगह अलाव व रैन बसेरा सुसज्जित
ढेबरुआ। सिद्धार्थनगर नगर पंचायत बढ़नी कस्बे में कड़ाके की ठंड और गलन को देखते हुए ठंड से बचाव के व्यापक इंतजाम किए गए। नगर के प्रमुख चौराहों, बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर दर्जनों स्थानों पर अलाव जलवाए गए, जिससे राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिल सके। नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि की पहल पर यह इंतजाम किए गए। वहीं, शोहरतगढ़, तुलसियापुर, ढेबरुआ व नेपाल के सीमावर्ती इलाके के बढ़नी कृष्णानगर, खुनुवां, तौलिहवा सहित अन्य बाजारों में सजे गर्म कपड़ों के बाजार अक्तूबर से सज गए थे, लेकिन रौनक अब बढ़ी है।
ठंड में सिकुड़ते रहे लोग अलाव की व्यवस्था नहीं
भनवापुर। पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड में शुक्रवार को लोग सिकुड़ते नजर आ रहे थे। क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, ब्लाॅक परिसर के साथ ही पीएचसी व सीएचसी पर अलाव की कोई व्यवस्था जिम्मेदारों ने नहीं की। लोगों ने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की मांग की है। क्षेत्र के मन्नीजोत चौराहे, बिजौरा, भंड़रिया, भनवापुर ब्लाॅक व पीएचसी परिसर, बिशुनपुर हरी, बुढ़ऊ, सोहना आदि प्रमुख स्थानों व चौराहों पर अलाव नहीं जलाया गया। मन्नीजोत चौराहे पर लोग अपने दुकानों के सामने गत्ता और लकड़ी जलाए नजर आए।-- -
गलन बढ़ी, ठंड से सिकुड़ लोग
औराताल। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के गांव औराताल, मेंही, बनगाई, सुकरौली, नौवागांव, जमोतिया, कुड़ी आदि गांव में गलन और ठंड से लोग घरों में कैद रहे। कोहरे के कारण दृश्यता भी बहुत कम रही। बच्चों को ठंड से बचाव के लिए बहुत सावधानी की जरूरत है। प्रधानाचार्य राम रूप ने बताया कि ठंड को देखते हुए विद्यालय के समय को प्रशासन द्वारा कम किया गया है।
-- -
मेवा और गर्म मसालों की मांग बढ़ी
शीत लहर और भीषण ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। ठंड से राहत पाने के लिए लोग गर्म कपड़े और कंबल की खरीदारी के साथ-साथ मेवे, जड़ी बूटी और गर्म मसालों की खरीदारी और उसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे लोगों को ठंड में कुछ राहत मिल रही है। मेवा व्यवसायी नीरज और गुड्डू ने बताया कि ठंड का मौसम शुरु होने के बाद से सभी प्रकार के ड्राई फूड्स की मांग बढ़ गई है। इधर चार दिन से ठंड बढ़ जाने से खरीदारों की संख्या भी काफी बढ़ गई है
Trending Videos
शोहरतगढ़। 15 दिसंबर के बाद ठंड की रफ्तार पकड़ ली है। भारतीय से लेकर नेपाल के सीमावर्ती इलाकों के गर्म कपड़ों के बाजार गुलजार हो रहे हैं। शुक्रवार को लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े खरीदारी करते हुए पाएं गए। डुमरियागंज नगर में शुक्रवार को जगह जगह लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश में लगे रहे। अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश में लगे अब्दुल रहीम,अनूप यादव, बनटी, रामदीन चौरसिया आदि लोगों ने कहा कि हाड़ कंपा देने वली इस ठंड से बचने का अलाव ही एकमात्र सहारा है।
जगह-जगह अलाव व रैन बसेरा सुसज्जित
ढेबरुआ। सिद्धार्थनगर नगर पंचायत बढ़नी कस्बे में कड़ाके की ठंड और गलन को देखते हुए ठंड से बचाव के व्यापक इंतजाम किए गए। नगर के प्रमुख चौराहों, बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर दर्जनों स्थानों पर अलाव जलवाए गए, जिससे राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिल सके। नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि की पहल पर यह इंतजाम किए गए। वहीं, शोहरतगढ़, तुलसियापुर, ढेबरुआ व नेपाल के सीमावर्ती इलाके के बढ़नी कृष्णानगर, खुनुवां, तौलिहवा सहित अन्य बाजारों में सजे गर्म कपड़ों के बाजार अक्तूबर से सज गए थे, लेकिन रौनक अब बढ़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंड में सिकुड़ते रहे लोग अलाव की व्यवस्था नहीं
भनवापुर। पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड में शुक्रवार को लोग सिकुड़ते नजर आ रहे थे। क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, ब्लाॅक परिसर के साथ ही पीएचसी व सीएचसी पर अलाव की कोई व्यवस्था जिम्मेदारों ने नहीं की। लोगों ने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की मांग की है। क्षेत्र के मन्नीजोत चौराहे, बिजौरा, भंड़रिया, भनवापुर ब्लाॅक व पीएचसी परिसर, बिशुनपुर हरी, बुढ़ऊ, सोहना आदि प्रमुख स्थानों व चौराहों पर अलाव नहीं जलाया गया। मन्नीजोत चौराहे पर लोग अपने दुकानों के सामने गत्ता और लकड़ी जलाए नजर आए।
गलन बढ़ी, ठंड से सिकुड़ लोग
औराताल। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के गांव औराताल, मेंही, बनगाई, सुकरौली, नौवागांव, जमोतिया, कुड़ी आदि गांव में गलन और ठंड से लोग घरों में कैद रहे। कोहरे के कारण दृश्यता भी बहुत कम रही। बच्चों को ठंड से बचाव के लिए बहुत सावधानी की जरूरत है। प्रधानाचार्य राम रूप ने बताया कि ठंड को देखते हुए विद्यालय के समय को प्रशासन द्वारा कम किया गया है।
मेवा और गर्म मसालों की मांग बढ़ी
शीत लहर और भीषण ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। ठंड से राहत पाने के लिए लोग गर्म कपड़े और कंबल की खरीदारी के साथ-साथ मेवे, जड़ी बूटी और गर्म मसालों की खरीदारी और उसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे लोगों को ठंड में कुछ राहत मिल रही है। मेवा व्यवसायी नीरज और गुड्डू ने बताया कि ठंड का मौसम शुरु होने के बाद से सभी प्रकार के ड्राई फूड्स की मांग बढ़ गई है। इधर चार दिन से ठंड बढ़ जाने से खरीदारों की संख्या भी काफी बढ़ गई है
