{"_id":"69458d98b2e84d09e404e7b4","slug":"siddharthnagar-news-uproar-over-fertilizer-secretary-accused-of-assault-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150155-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: खाद के लिए हंगामा, सचिव पर मारपीट का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: खाद के लिए हंगामा, सचिव पर मारपीट का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
बढ़नी में खाद लेने गए चोटिल किसान। संवाद
विज्ञापन
बढ़नी। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ढड़उल गांव में स्थित साधन सहकारी समिति बैरिहवा में खाद वितरण के दौरान किसानों ने हंगामा किया और समिति के सचिव और उसके पुत्र पर मारपीट का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के धनौरा बुजुर्ग गांव निवासी जमुना (60) से पासबुक जमा करने के बाद भी खाद न दी गई, जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि अलीमुल्लाह पर भी जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। किसान और प्रधान प्रतिनिधि ने तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के धनौरा बुजुर्ग गांव निवासी जमुना (60) समिति परिसर में खाद लेने के लिए लाइन में खड़े थे। इस दौरान उन्होंने पासबुक जमा कर दी और लाइन में लग गए। काफी देर बाद भी जब खाद नहीं मिली तो जमुना ने सचिव से कारण पूछा और पासबुक की मांग की। आरोप है कि इसी दौरान सचिव और उसके पुत्र आग बबूला हो गए और गाली-गलौज करते हुए उसपर लात-घूंसे बरसाए। किसान के शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गए।
सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अलीमुल्लाह मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने उन पर भी हमला करने के लिए दौड़ लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह हालात काबू में किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त साधन सहकारी समिति पहले भी मारपीट, धमकी और अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा में रही है। धान रोपाई के दौरान भी किसानों के साथ हाथापाई की घटनाएं सामने आई थीं। समिति के सचिव पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं।
घटना के बाद पीड़ित किसान ने ढेबरुआ थाने में तहरीर देकर सचिव और उसके पुत्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि ने भी जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के धनौरा बुजुर्ग गांव निवासी जमुना (60) से पासबुक जमा करने के बाद भी खाद न दी गई, जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि अलीमुल्लाह पर भी जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। किसान और प्रधान प्रतिनिधि ने तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के धनौरा बुजुर्ग गांव निवासी जमुना (60) समिति परिसर में खाद लेने के लिए लाइन में खड़े थे। इस दौरान उन्होंने पासबुक जमा कर दी और लाइन में लग गए। काफी देर बाद भी जब खाद नहीं मिली तो जमुना ने सचिव से कारण पूछा और पासबुक की मांग की। आरोप है कि इसी दौरान सचिव और उसके पुत्र आग बबूला हो गए और गाली-गलौज करते हुए उसपर लात-घूंसे बरसाए। किसान के शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गए।
सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अलीमुल्लाह मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने उन पर भी हमला करने के लिए दौड़ लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह हालात काबू में किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त साधन सहकारी समिति पहले भी मारपीट, धमकी और अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा में रही है। धान रोपाई के दौरान भी किसानों के साथ हाथापाई की घटनाएं सामने आई थीं। समिति के सचिव पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं।
घटना के बाद पीड़ित किसान ने ढेबरुआ थाने में तहरीर देकर सचिव और उसके पुत्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि ने भी जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
