{"_id":"6945906cbe7394b0b20d9708","slug":"siddharthnagar-news-farmers-gathered-at-the-committee-distribution-took-place-amid-uproar-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150163-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: समिति पर उमड़े किसान, हंगामे के बीच हुआ वितरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: समिति पर उमड़े किसान, हंगामे के बीच हुआ वितरण
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
जोगिया ब्लॉक के साधन सहकारी समिति जखौलिया पकड़ी पर खाद लेने के लिए लोगों की लगी भीड़। संवाद
विज्ञापन
- जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के जखौलिया समिति पर खाद के लिए सुबह ही पहुंच गए किसान
पकड़ी बाजार। जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के साधन सहकारी समिति जखौलिया पकड़ी पर शुक्रवार को भी खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ लगी गई। समिति के खुलने का इंतजार कर रहे किसानों को काफी मशक्कत के बाद खाद मिल सकी। इस दौरान समिति का सदस्य न होने के बाद भी कतार में लगे किसानों ने खाद के लिए हंगामा भी किया।
साधन सहकारी समिति जखौलिया पकड़ी पर खाद नहीं आ रहा थी। शुक्रवार को खाद मिलने की सूचना पर सुबह से ही लोग लाइन लगाकर खड़े हो गए और समिति के खुलने का इंतजार करने लगे। समिति के खुलने पर कुछ लोग खाद की मांग को लेकर हंगामा करने लगे, जिससे खाद वितरण बंद रहा। बाद में समिति के सदस्य बने किसानों को रकबे के अनुसार खाद वितरित की गई।
बीडीओ जोगिया रामानंद वर्मा ने समिति पर पहुंचकर वितरण व्यवस्था की पड़ताल की। कुछ लोग शिकायत कर रहे थे कि सचिव द्वारा खाद सही से खाद नहीं बांटी जा रही है तो वहां पर पहुंचकर वितरण व्यवस्था को देखा। वहां पर जो समिति के सदस्य हैं, उन्हीं को रकबे के अनुसार खाद दी जा रही थी। सहयोग के लिए दो सचिव एक वितरण अधिकारी और जोगिया एडीओ कोऑपरेटिव को भी लगाया गया है।
Trending Videos
पकड़ी बाजार। जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के साधन सहकारी समिति जखौलिया पकड़ी पर शुक्रवार को भी खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ लगी गई। समिति के खुलने का इंतजार कर रहे किसानों को काफी मशक्कत के बाद खाद मिल सकी। इस दौरान समिति का सदस्य न होने के बाद भी कतार में लगे किसानों ने खाद के लिए हंगामा भी किया।
साधन सहकारी समिति जखौलिया पकड़ी पर खाद नहीं आ रहा थी। शुक्रवार को खाद मिलने की सूचना पर सुबह से ही लोग लाइन लगाकर खड़े हो गए और समिति के खुलने का इंतजार करने लगे। समिति के खुलने पर कुछ लोग खाद की मांग को लेकर हंगामा करने लगे, जिससे खाद वितरण बंद रहा। बाद में समिति के सदस्य बने किसानों को रकबे के अनुसार खाद वितरित की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीडीओ जोगिया रामानंद वर्मा ने समिति पर पहुंचकर वितरण व्यवस्था की पड़ताल की। कुछ लोग शिकायत कर रहे थे कि सचिव द्वारा खाद सही से खाद नहीं बांटी जा रही है तो वहां पर पहुंचकर वितरण व्यवस्था को देखा। वहां पर जो समिति के सदस्य हैं, उन्हीं को रकबे के अनुसार खाद दी जा रही थी। सहयोग के लिए दो सचिव एक वितरण अधिकारी और जोगिया एडीओ कोऑपरेटिव को भी लगाया गया है।
