{"_id":"694831f0678cfd28ea0cbe5c","slug":"siddharthnagar-news-four-injured-in-bull-attack-villagers-in-panic-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150305-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: सांड़ के हमले में चार घायल, दहशत में ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: सांड़ के हमले में चार घायल, दहशत में ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में एक सांड़ ने रविवार को एक-एक करके चार लोगों पर हमला कर दिया। हमले से कल्लू (46), रामदेव (39), बुझारत (35) और सुकई (38) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बर्डपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र की ग्राम पंचायत गायघाट में घूम रहा सांड़ आए दिन लोगों पर हमला कर रहा है जो भी व्यक्ति उसके सामने आ जाता है या रास्ते से गुजरता है, उसे सांड़ दौड़ाकर घायल कर दे रहा है।
रविवार को सांड ने गांव के ही कल्लू, रामदेव, बुझारत और सुकई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
लगातार घटनाओं के बाद बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश लोधी सहित ग्रामीणों ने वन विभाग से सांड़ को जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजने की मांग की है ताकि गांव में सामान्य स्थिति बहाल हो सके।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र की ग्राम पंचायत गायघाट में घूम रहा सांड़ आए दिन लोगों पर हमला कर रहा है जो भी व्यक्ति उसके सामने आ जाता है या रास्ते से गुजरता है, उसे सांड़ दौड़ाकर घायल कर दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को सांड ने गांव के ही कल्लू, रामदेव, बुझारत और सुकई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
लगातार घटनाओं के बाद बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश लोधी सहित ग्रामीणों ने वन विभाग से सांड़ को जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजने की मांग की है ताकि गांव में सामान्य स्थिति बहाल हो सके।
