{"_id":"694830da6195c470c8010ed5","slug":"siddharthnagar-news-minimum-temperature-at-10-degrees-melting-increasing-due-to-westerly-winds-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-150302-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: 10 डिग्री पर न्यूनतम ताप का पारा, पछुआ से बढ़ती जा रही गलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: 10 डिग्री पर न्यूनतम ताप का पारा, पछुआ से बढ़ती जा रही गलन
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
शहर के अशोक मार्ग पर ठंड से ठिठुर रहे लोग। संवाद
- फोटो : मृतक मदनलाल का फाइल फोटो। परिजन स्रोत
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। जिले में ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले तीन दिन से सर्द हुए मौसम से जहां पारा नीचे आ गया है, वहीं पछुआ चलने से लोग कांप उठे हैं। बढ़ती ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
रविवार को को भी लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए। जिले में न्यूनतम 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम के बदलाव का असर रविवार को भी नजर आया। पूरे दिन बादलों का आसमान में डेरा रहा। वहीं, पछुआ ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर किया। ठंड के छुट्टी के दिन भी कस्बे में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। दुकान पर भी एक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे थे। चाय के दुकान पर काफी भीड़ देखी गई।
वहीं भट्ठी के पास लोग सर्दी से बचने के लिए खड़े रहे। ठंड बरकरार होने से शाम पांच बजे से ही ग्रामीण क्षेत्र में दुकान बंद होनी शुरू हो गईं। आलम यह रहा कि शहर में भी छह बजे के बाद सन्नाटा छाने लगा, इस दौरान रात में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम होते ही कोहरा भी घना होने लगा, जिससे वाहन चालक भी गाड़ी को चलाते समय कठिनाई का सामना करना पड़ा। बढ़ती ठंड से हर कोई परेशान नजर आए। रविवार को गलन और भी अधिक होने से गर्म कपड़ों की दुकान पर भीड़ भी नहीं दिखी।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है। ठंड बरकरार रहने का पूर्वानुमान है।
Trending Videos
रविवार को को भी लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए। जिले में न्यूनतम 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम के बदलाव का असर रविवार को भी नजर आया। पूरे दिन बादलों का आसमान में डेरा रहा। वहीं, पछुआ ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर किया। ठंड के छुट्टी के दिन भी कस्बे में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। दुकान पर भी एक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे थे। चाय के दुकान पर काफी भीड़ देखी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं भट्ठी के पास लोग सर्दी से बचने के लिए खड़े रहे। ठंड बरकरार होने से शाम पांच बजे से ही ग्रामीण क्षेत्र में दुकान बंद होनी शुरू हो गईं। आलम यह रहा कि शहर में भी छह बजे के बाद सन्नाटा छाने लगा, इस दौरान रात में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम होते ही कोहरा भी घना होने लगा, जिससे वाहन चालक भी गाड़ी को चलाते समय कठिनाई का सामना करना पड़ा। बढ़ती ठंड से हर कोई परेशान नजर आए। रविवार को गलन और भी अधिक होने से गर्म कपड़ों की दुकान पर भीड़ भी नहीं दिखी।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है। ठंड बरकरार रहने का पूर्वानुमान है।
