{"_id":"6948316ad6c31b7668013c2c","slug":"siddharthnagar-news-truck-going-from-punjab-to-maharajganj-overturned-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150284-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: पंजाब से महराजगंज जा रहा ट्रक पलटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: पंजाब से महराजगंज जा रहा ट्रक पलटा
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
खेसरहा क्षेत्र के कोटिया पांडेय गांव के पश्चिम बांसी धानी मार्ग स्थित पुल के पास अनियंत्रित होक
- फोटो : टूंडला के रसूलाबाद में मंदिर से घंटे चोरी होने पर जांच करती पुलिस संवाद
विज्ञापन
खेसरहा। क्षेत्र के कोटिया पांडेय गांव के पश्चिम बांसी-धानी मार्ग स्थित पुल के पास शनिवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पंजाब से रजाई लादकर महाराजगंज जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 15 फीट नीचे खाई में पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली।
बताया जाता है कि ट्रक चालक कम दूरी तय करने के उद्देश्य से बस्ती से बांसी धानी व फरेंदा मार्ग होते हुए महाराजगंज जा रहा था। जैसे ही ट्रक बांसी धानी मार्ग पर कोटिया पांडेय गांव के पास बने पुल पर पहुंचा, वहां मौजूद अंधा मोड़ चालक को नजर नहीं आया और ट्रक सीधे पुल से नीचे खाई में जा गिरा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के दोनों ओर अंधा मोड़ है जो सड़क की पटरी पर उगी घनी झाड़ियों के कारण पूरी तरह छिप जाता है।
इससे बाहर से आने वाले वाहन चालकों को मोड़ का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे इस स्थान पर हादसे का खतरा बढ़ गया है। पुल के पश्चिमी छोर पर लगाया गया सांकेतिक संकेत भी झाड़ियों में छिपकर नजर नहीं आते। क्षेत्र के सुरेंद्र पांडेय, राम सूरत चौधरी, गंगाधर यादव, पन्ने लाल यादव सहित तमाम लोगों ने कहा कि यह कोई पहला हादसा नहीं है।
करीब आठ माह पूर्व कानपुर से आलू लादकर फरेंदा जा रहा एक अन्य ट्रक भी इसी स्थान पर पलट चुका है। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग से झाड़ियों की सफाई कराने और इंतजाम दुरुस्त करने की मांग की है। आश्वासन तो दिया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
Trending Videos
बताया जाता है कि ट्रक चालक कम दूरी तय करने के उद्देश्य से बस्ती से बांसी धानी व फरेंदा मार्ग होते हुए महाराजगंज जा रहा था। जैसे ही ट्रक बांसी धानी मार्ग पर कोटिया पांडेय गांव के पास बने पुल पर पहुंचा, वहां मौजूद अंधा मोड़ चालक को नजर नहीं आया और ट्रक सीधे पुल से नीचे खाई में जा गिरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के दोनों ओर अंधा मोड़ है जो सड़क की पटरी पर उगी घनी झाड़ियों के कारण पूरी तरह छिप जाता है।
इससे बाहर से आने वाले वाहन चालकों को मोड़ का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे इस स्थान पर हादसे का खतरा बढ़ गया है। पुल के पश्चिमी छोर पर लगाया गया सांकेतिक संकेत भी झाड़ियों में छिपकर नजर नहीं आते। क्षेत्र के सुरेंद्र पांडेय, राम सूरत चौधरी, गंगाधर यादव, पन्ने लाल यादव सहित तमाम लोगों ने कहा कि यह कोई पहला हादसा नहीं है।
करीब आठ माह पूर्व कानपुर से आलू लादकर फरेंदा जा रहा एक अन्य ट्रक भी इसी स्थान पर पलट चुका है। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग से झाड़ियों की सफाई कराने और इंतजाम दुरुस्त करने की मांग की है। आश्वासन तो दिया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
