{"_id":"69482e1439a2be4b1b0bc43b","slug":"siddharthnagar-news-christmas-market-decorated-with-dresses-cakes-are-being-booked-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-150268-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिसमस : ड्रेस से सजा बाजार... केक की हो रही बुकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रिसमस : ड्रेस से सजा बाजार... केक की हो रही बुकिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
शहर में स्थित क्रिसमस के उपलक्ष में खरीदारी करते युवा। संवाद
- फोटो : थाना उत्तर के सामने बाइक और स्कूटी पर चढ़ा बेकाबू ट्रैक्टर। वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। क्रिसमस नजदीक आते ही बेकरी पर रौनक बढ़ने लगी है। क्रिसमस को लेकर केक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और लोग अपनी पसंद के डिजाइन, फ्लेवर और साइज के केक पसंद कर रहे है। वहीं, सेंटा के ड्रेस और टोपी और क्रिसमस ट्री की मांग भी बढ़ गई है।
क्रिसमस-डे जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, इसकी तैयारियां जोर पकड़ती जा रही हैं। बाजार में दुकानों पर सजावट का सामान सजा दिया गया है। क्रिसमस ट्री, सेंटा क्लॉज की ड्रेस, रंग-बिरंगी लाइटें और सजावटी वस्तुओं की खरीदारी शुरू हो चुकी है।
खास तौर पर स्कूली बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जो स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए खरीदारी कर रहे हैं। शहर के मुख्य बाजार में गिफ्ट और सजावटी दुकानों पर खरीदारी शुरू हो गई है।
ब्लैक फॉरेस्ट और प्लम केक की मांग : दुकानदार अर्पित ने बताया कि आने वाले दिनों में खरीदारी और बढ़ेगी। घरों के साथ-साथ चर्चों में होने वाले आयोजनों के लिए भी बड़ी मात्रा में सजावट का सामान खरीदा जा रहा है। वहीं, बेकरी पर चॉकलेट, ब्लैक फॉरेस्ट, रेड वेलवेट, फ्रूट और प्लम केक की सबसे ज्यादा मांग है।
इसके अलावा बच्चों के लिए कार्टून और क्रिसमस थीम पर तैयार किए जा रहे स्पेशल केक भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। एक किलो चॉकलेट केक की कीमत 850 रुपये, वनीला स्पंज केक 800 रुपये और फ्रूट केक 950 रुपये है। स्ट्रॉबेरी क्रीम केक की कीमत 900 रुपये है जबकि ब्लैक फॉरेस्ट केक 1.5 किलो के लिए 1400 रुपये में उपलब्ध है।
Trending Videos
क्रिसमस-डे जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, इसकी तैयारियां जोर पकड़ती जा रही हैं। बाजार में दुकानों पर सजावट का सामान सजा दिया गया है। क्रिसमस ट्री, सेंटा क्लॉज की ड्रेस, रंग-बिरंगी लाइटें और सजावटी वस्तुओं की खरीदारी शुरू हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खास तौर पर स्कूली बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जो स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए खरीदारी कर रहे हैं। शहर के मुख्य बाजार में गिफ्ट और सजावटी दुकानों पर खरीदारी शुरू हो गई है।
ब्लैक फॉरेस्ट और प्लम केक की मांग : दुकानदार अर्पित ने बताया कि आने वाले दिनों में खरीदारी और बढ़ेगी। घरों के साथ-साथ चर्चों में होने वाले आयोजनों के लिए भी बड़ी मात्रा में सजावट का सामान खरीदा जा रहा है। वहीं, बेकरी पर चॉकलेट, ब्लैक फॉरेस्ट, रेड वेलवेट, फ्रूट और प्लम केक की सबसे ज्यादा मांग है।
इसके अलावा बच्चों के लिए कार्टून और क्रिसमस थीम पर तैयार किए जा रहे स्पेशल केक भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। एक किलो चॉकलेट केक की कीमत 850 रुपये, वनीला स्पंज केक 800 रुपये और फ्रूट केक 950 रुपये है। स्ट्रॉबेरी क्रीम केक की कीमत 900 रुपये है जबकि ब्लैक फॉरेस्ट केक 1.5 किलो के लिए 1400 रुपये में उपलब्ध है।
