{"_id":"694833fdaec29dd434084bf1","slug":"siddharthnagar-news-instructions-to-conduct-examination-without-cheating-after-inspection-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-150271-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: निरीक्षण कर नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: निरीक्षण कर नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
सेमेस्टर परीक्षा का निरीक्षण करते विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अश्वनी कुमार व परीक्षा नियंत्रक
विज्ञापन
- कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु परिसर सहित संबद्ध छह जिले के महाविद्यालयों में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा के को-कॅरिकुलर की परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। परीक्षा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए कुलसचिव डॉ. अश्वनी कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक दीनानाथ यादव के नेतृत्व में संबंद्ध महाविद्यालयों के कुछ परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नकलविहीन एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया।
कुलसचिव डॉ. अश्वनी कुमार ने कहा कि परीक्षा की शुचिता प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने केंद्राध्यक्षों एवं कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएं। परीक्षा कक्षों में पर्याप्त प्रकाश, स्वच्छ पेयजल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ठंड को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों से पर्याप्त ऊनी वस्त्र पहनने का आग्रह किया गया तथा डेस्क-बेंच साफ एवं व्यवस्थित रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए, जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा नियंत्रक दीनानाथ यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सीसीटीवी मॉनिटरिंग के माध्यम से विश्वविद्यालय स्थित कंट्रोल रूम से प्रत्येक पाली की सतत निगरानी की जा रही है। साथ ही, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भौतिक रूप से औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा कक्ष में सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, अनुशासन बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर तत्काल संज्ञान लें तथा निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
Trending Videos
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु परिसर सहित संबद्ध छह जिले के महाविद्यालयों में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा के को-कॅरिकुलर की परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। परीक्षा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए कुलसचिव डॉ. अश्वनी कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक दीनानाथ यादव के नेतृत्व में संबंद्ध महाविद्यालयों के कुछ परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नकलविहीन एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया।
कुलसचिव डॉ. अश्वनी कुमार ने कहा कि परीक्षा की शुचिता प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने केंद्राध्यक्षों एवं कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएं। परीक्षा कक्षों में पर्याप्त प्रकाश, स्वच्छ पेयजल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ठंड को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों से पर्याप्त ऊनी वस्त्र पहनने का आग्रह किया गया तथा डेस्क-बेंच साफ एवं व्यवस्थित रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए, जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा नियंत्रक दीनानाथ यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सीसीटीवी मॉनिटरिंग के माध्यम से विश्वविद्यालय स्थित कंट्रोल रूम से प्रत्येक पाली की सतत निगरानी की जा रही है। साथ ही, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भौतिक रूप से औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा कक्ष में सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, अनुशासन बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर तत्काल संज्ञान लें तथा निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
