{"_id":"693883a9bdc8216d0f088c9a","slug":"develop-murarka-dharamshala-as-a-heritage-site-sitapur-news-c-102-1-stp1003-145863-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: मुरारका धर्मशाला को हेरिटेज के रूप में करें विकसित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: मुरारका धर्मशाला को हेरिटेज के रूप में करें विकसित
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नैमिषारण्य (सीतापुर)। योगी सरकार योजना बनाकर नैमिष तीर्थ में विकास कार्य करा रही है। यहां विकास कार्यों की शृंखला पूरी होने पर काशी की तरह लाखों श्रद्धालु दर्शन-पूजन को पहुंचेंगे। यहां से हवाई सेवाएं भी जल्द शुरू कराई जाएंगी।
ये बातें प्रमुख सचिव पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग अमृत अभिजात ने मंगलवार को नैमिषारण्य में कराए जा रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के दौरान कहीं। प्रमुख सचिव ने सबसे पहले हेलीपैड का निरीक्षण किया।
उन्होंने हेलीपैड के पास की अतिरिक्त भूमि अधिग्रहित करने के निर्देश दिए। हेलीपैड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण कराने को कहा। मल्टी स्टोरी पार्किंग के निरीक्षण के दौरान कहा कि जो भी काम चल रहे हैं, उसका सत्यापन अभी से शुरू करा दिया जाए। पार्किंग में आवागमन के लिए सड़कों का चौड़ीकरण पूरा कराया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि मुरारका बड़ी धर्मशाला का सौंदर्यीकरण कराया जाए व इसे हेरिटेज के रूप में तैयार किया जाए। इसमें म्यूजियम, लाइटिंग व साउंड आदि की व्यवस्था की जाए। चक्रतीर्थ में निर्माणाधीन गेट के काम को जल्द पूरा कराने को कहा। कहा कि राजघाट पर चेंजिंग रूम बनाए जाएं। सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रस्तावित कार्यों को समय से पूरा कराएं। उन्होंने मां ललिता देवी मंदिर व चक्रतीर्थ पहुंचकर पूजन-अर्चन किया।
निरीक्षण के बाद विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी कार्य पूरे कराए जा चुके हैं, उनको जल्द हैंडओवर किया जाए तथा जो कार्य अभी चल रहे हैं, उनको समय से पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अब तक हुए कार्यों व प्रस्तावित कार्यों की जानकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अवगत कराएं।
इस दौरान जिलाधिकारी डाॅ. राजागणपति आर, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्रा, सीओ नेहा त्रिपाठी व अन्य आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
ये बातें प्रमुख सचिव पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग अमृत अभिजात ने मंगलवार को नैमिषारण्य में कराए जा रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के दौरान कहीं। प्रमुख सचिव ने सबसे पहले हेलीपैड का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने हेलीपैड के पास की अतिरिक्त भूमि अधिग्रहित करने के निर्देश दिए। हेलीपैड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण कराने को कहा। मल्टी स्टोरी पार्किंग के निरीक्षण के दौरान कहा कि जो भी काम चल रहे हैं, उसका सत्यापन अभी से शुरू करा दिया जाए। पार्किंग में आवागमन के लिए सड़कों का चौड़ीकरण पूरा कराया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि मुरारका बड़ी धर्मशाला का सौंदर्यीकरण कराया जाए व इसे हेरिटेज के रूप में तैयार किया जाए। इसमें म्यूजियम, लाइटिंग व साउंड आदि की व्यवस्था की जाए। चक्रतीर्थ में निर्माणाधीन गेट के काम को जल्द पूरा कराने को कहा। कहा कि राजघाट पर चेंजिंग रूम बनाए जाएं। सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रस्तावित कार्यों को समय से पूरा कराएं। उन्होंने मां ललिता देवी मंदिर व चक्रतीर्थ पहुंचकर पूजन-अर्चन किया।
निरीक्षण के बाद विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी कार्य पूरे कराए जा चुके हैं, उनको जल्द हैंडओवर किया जाए तथा जो कार्य अभी चल रहे हैं, उनको समय से पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अब तक हुए कार्यों व प्रस्तावित कार्यों की जानकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अवगत कराएं।
इस दौरान जिलाधिकारी डाॅ. राजागणपति आर, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्रा, सीओ नेहा त्रिपाठी व अन्य आदि उपस्थित रहे।