{"_id":"6938843093315fde50079274","slug":"firing-outside-the-home-of-the-young-man-who-testified-sitapur-news-c-102-1-slko1055-145859-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: गवाही देने वाले युवक के घर के बाहर की फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: गवाही देने वाले युवक के घर के बाहर की फायरिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोली (सीतापुर)। रोहिला गांव में सोमवार रात दबंगों ने गवाही देने वाले युवक के घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी। पीड़ित ने वीडियो आदि साक्ष्य जुटाते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी। शिकायत के बाद चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
रोहिला निवासी अवधेश अवस्थी के अनुसार रात तकरीबन दो बजे गांव के सौरभ त्रिवेदी, प्रशांत वाजपेयी, शिव किशोर, महोली के भट्ठा निवासी रजनीश मिश्र उनके घर पर आ धमके। आरोपियों ने पहले गालियां दी, इसके बाद फायरिंग कर दहशत फैला दी। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा होने लगे तो आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित अवधेश ने बताया कि वर्ष 2021 में नाली के विवाद में गांव निवासी त्रिवेदी परिवार से उनके परिवार का झगड़ा हुआ था। इसमें उनके पारिवारिक सदस्य विनोद अवस्थी की गोली लगने से मौत हो गई थी। मामले में चार लोग जेल में बंद हैं।
कोर्ट में चल रहे मुकदमे में उनकी गवाही होनी है। इसलिए आरोपी के परिवार के लोग चाहते हैं कि गवाही न हो पाए। पीड़ित ने मौके पर वीडियो आदि बनाकर पुलिस को सौंप दिया है। इंस्पेक्टर जंग बहादुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।
Trending Videos
रोहिला निवासी अवधेश अवस्थी के अनुसार रात तकरीबन दो बजे गांव के सौरभ त्रिवेदी, प्रशांत वाजपेयी, शिव किशोर, महोली के भट्ठा निवासी रजनीश मिश्र उनके घर पर आ धमके। आरोपियों ने पहले गालियां दी, इसके बाद फायरिंग कर दहशत फैला दी। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा होने लगे तो आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित अवधेश ने बताया कि वर्ष 2021 में नाली के विवाद में गांव निवासी त्रिवेदी परिवार से उनके परिवार का झगड़ा हुआ था। इसमें उनके पारिवारिक सदस्य विनोद अवस्थी की गोली लगने से मौत हो गई थी। मामले में चार लोग जेल में बंद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोर्ट में चल रहे मुकदमे में उनकी गवाही होनी है। इसलिए आरोपी के परिवार के लोग चाहते हैं कि गवाही न हो पाए। पीड़ित ने मौके पर वीडियो आदि बनाकर पुलिस को सौंप दिया है। इंस्पेक्टर जंग बहादुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।