{"_id":"69388545ca485d988603f3ca","slug":"dog-bites-nine-six-seriously-injured-referred-to-lucknow-sitapur-news-c-102-1-slko1037-145903-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: कुत्ते ने नौ को काटा, छह गंभीर, लखनऊ रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: कुत्ते ने नौ को काटा, छह गंभीर, लखनऊ रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
सीसीटीवी में कैद हुआ कुत्ता।
विज्ञापन
महमूदाबाद (सीतापुर)। कस्बे में मंगलवार शाम एक आवारा कुत्ते ने 9 लोगों को काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया। यहां से छह लोगों को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि कुत्ते ने दो किमी के क्षेत्र में लोगों को दौड़ाकर काटा। काले कुत्ते के हमले के बाद से लोग सहमे हैं। मंगलवार शाम करीब पांच बजे रन्नी निवासी उत्कर्ष वर्मा डीफार्मा की परीक्षा देकर घर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि बेलदारी टोला की गली में एक आवारा काले कुत्ते ने उनके पैर और हाथ में काट लिया। इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। बताया कि करीब आधा किलोमीटर दूर कुत्ते ने रामपुर-मथुरा मार्ग पर टेंपो स्टैंड के पास भट्ठा निवासी मकसूद के दाहिने पैर और बाएं हाथ के अंगूठे में काट लिया। मकसूद ने बताया कि काला कुत्ता दौड़ते हुए आया और काट लिया।
यहां से करीब एक किलाेमीटर दूर बेहटा निवासी ऑटो चालक सरवर चिकमंडी चौराहे पर सब्जी खरीद रहे थे। तभी इसी कुत्ते ने बाएं पैर और बाएं हाथ में उन्हें काट लिया। मकसूद इलाज कराने जा रहे थे। चिकमंडी चौराहे पर भीड़ देखी तो वह रुक गए। यहां उन्हें पता चला कि सरवर को भी काले कुत्ते ने काट लिया है।
उधर, बघाइन निवासी सुमन अपने पति के साथ बैंक से वापस घर जा रही थीं। चतुराबेहड़ के पास कुत्ते ने उन्हें काटकर घायल कर दिया। यहीं की मुन्नी नहर पटरी के किनारे लकड़ी एकत्रित कर रही थीं। इसी काले कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। करीब आधा किलोमीटर दूर भिटौरा निवासी मो. हनीफ को रामपुर-मथुरा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास कुत्ते ने नोच लिया। घर से सामान लेने के लिए निकले नई बाजार निवासी शिवा व उनके पिता राजेश को घर के बाहर ही कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया।
गोपालपुर निवासी हैप्पी वर्मा को रामपुर-मथुरा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास काले कुत्ते ने उन्हें काट लिया। एक-एक ये सभी नौ घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद पहुंचे। यहां एक-दूसरे से आपबीती बताई। पता चला कि उन्हें काटने वाला कुत्ता एक ही है। एक पीड़ित ने उसकी फोटो भी खींच ली। यहां इलाज के बाद डाॅक्टरों ने छह लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को घर भेज दिया गया, जबकि उत्कर्ष वर्मा, मकसूद, सरवर, सुमन, मुन्नी व मो. हनीफ को लखनऊ रेफर किया गया है। कुत्ते के हमले के बाद लोग उसे तलाशते रहे लेकिन वह कहीं पर भी दिखाई नहीं दिया।
Trending Videos
ग्रामीणों ने बताया कि कुत्ते ने दो किमी के क्षेत्र में लोगों को दौड़ाकर काटा। काले कुत्ते के हमले के बाद से लोग सहमे हैं। मंगलवार शाम करीब पांच बजे रन्नी निवासी उत्कर्ष वर्मा डीफार्मा की परीक्षा देकर घर जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बेलदारी टोला की गली में एक आवारा काले कुत्ते ने उनके पैर और हाथ में काट लिया। इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। बताया कि करीब आधा किलोमीटर दूर कुत्ते ने रामपुर-मथुरा मार्ग पर टेंपो स्टैंड के पास भट्ठा निवासी मकसूद के दाहिने पैर और बाएं हाथ के अंगूठे में काट लिया। मकसूद ने बताया कि काला कुत्ता दौड़ते हुए आया और काट लिया।
यहां से करीब एक किलाेमीटर दूर बेहटा निवासी ऑटो चालक सरवर चिकमंडी चौराहे पर सब्जी खरीद रहे थे। तभी इसी कुत्ते ने बाएं पैर और बाएं हाथ में उन्हें काट लिया। मकसूद इलाज कराने जा रहे थे। चिकमंडी चौराहे पर भीड़ देखी तो वह रुक गए। यहां उन्हें पता चला कि सरवर को भी काले कुत्ते ने काट लिया है।
उधर, बघाइन निवासी सुमन अपने पति के साथ बैंक से वापस घर जा रही थीं। चतुराबेहड़ के पास कुत्ते ने उन्हें काटकर घायल कर दिया। यहीं की मुन्नी नहर पटरी के किनारे लकड़ी एकत्रित कर रही थीं। इसी काले कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। करीब आधा किलोमीटर दूर भिटौरा निवासी मो. हनीफ को रामपुर-मथुरा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास कुत्ते ने नोच लिया। घर से सामान लेने के लिए निकले नई बाजार निवासी शिवा व उनके पिता राजेश को घर के बाहर ही कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया।
गोपालपुर निवासी हैप्पी वर्मा को रामपुर-मथुरा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास काले कुत्ते ने उन्हें काट लिया। एक-एक ये सभी नौ घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद पहुंचे। यहां एक-दूसरे से आपबीती बताई। पता चला कि उन्हें काटने वाला कुत्ता एक ही है। एक पीड़ित ने उसकी फोटो भी खींच ली। यहां इलाज के बाद डाॅक्टरों ने छह लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को घर भेज दिया गया, जबकि उत्कर्ष वर्मा, मकसूद, सरवर, सुमन, मुन्नी व मो. हनीफ को लखनऊ रेफर किया गया है। कुत्ते के हमले के बाद लोग उसे तलाशते रहे लेकिन वह कहीं पर भी दिखाई नहीं दिया।