{"_id":"693884dc63a92f353d065733","slug":"troubled-farmers-locked-16-cattle-at-the-holika-site-sitapur-news-c-102-1-slko1037-145846-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: परेशान किसानों को 16 गोवंशों को होलिका स्थल में किया बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: परेशान किसानों को 16 गोवंशों को होलिका स्थल में किया बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लहरपुर। निराश्रित गोवंशों से परेशान किसानों ने मंगलवार को 16 गोवंशों को होलिका स्थल पर बंद कर दिया। इसके बाद किसान इन गोवंशों को एक ट्राॅली में भरकर गोशाला छोड़ आए।
मोहल्ला अंबर सरांय में गोवंशों से किसान बेहद परेशान हैं। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में भारी संख्या में गोवंश बाहर से लाकर यहां छोड़ दिए गए हैं। ये गोवंश फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे नाराज किसानों ने गोवंशों को पकड़कर मोहल्ले में बने होलिका स्थल में बंद कर दिया। किसानों ने बताया कि पकड़ में आए गोवंश उनकी फसलों को चट कर रहे थे। किसानों ने बताया कि ग्राम अनियाकला के पूसूपुरवा गोशाला संचालक से बात की गई है। इन गोवंशों को ट्राॅली में भरकर गोशाला में छोड़ दिया गया।
Trending Videos
मोहल्ला अंबर सरांय में गोवंशों से किसान बेहद परेशान हैं। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में भारी संख्या में गोवंश बाहर से लाकर यहां छोड़ दिए गए हैं। ये गोवंश फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे नाराज किसानों ने गोवंशों को पकड़कर मोहल्ले में बने होलिका स्थल में बंद कर दिया। किसानों ने बताया कि पकड़ में आए गोवंश उनकी फसलों को चट कर रहे थे। किसानों ने बताया कि ग्राम अनियाकला के पूसूपुरवा गोशाला संचालक से बात की गई है। इन गोवंशों को ट्राॅली में भरकर गोशाला में छोड़ दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन