{"_id":"69750d37a738e53210092724","slug":"dm-sirtrolleys-have-been-standing-at-the-purchasing-center-for-18-days-sitapur-news-c-102-1-stp1003-148939-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: डीएम साहब...क्रय केंद्र पर 18 दिन से खड़ी हैं ट्राॅलियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: डीएम साहब...क्रय केंद्र पर 18 दिन से खड़ी हैं ट्राॅलियां
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लहरपुर (सीतापुर)। अंदेश नगर के किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद न किए जाने की समस्या से अवगत कराया। प्रधान प्रतिनिधि राम भूषण वर्मा, गौरी शंकर, अवधेश कुमार, हरगोविंद, महेंद्र पाल, संतोष कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी से मिलकर बताया कि लालपुर बाजार में संचालित धान क्रय केंद्र पर 18 दिनों से उनकी धान से लदी ट्रॉलियां खड़ी हैं।
भूमि व कागजी दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है लेकिन केंद्र प्रभारी देवेंद्र कुमार वर्मा लगातार टरका रहे हैं। आरोप है कि प्रभारी प्रति क्विंटल के हिसाब से सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं। किसानों के मुताबिक शुक्रवार को इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम से की गई थी लेकिन उन्होंने बोरों की अनुपलब्धता की बात बताते हुए क्रय केंद्र संचालित होने पर तौल कराने का आश्वासन दिया था। किसानों ने बताया कि जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Trending Videos
भूमि व कागजी दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है लेकिन केंद्र प्रभारी देवेंद्र कुमार वर्मा लगातार टरका रहे हैं। आरोप है कि प्रभारी प्रति क्विंटल के हिसाब से सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं। किसानों के मुताबिक शुक्रवार को इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम से की गई थी लेकिन उन्होंने बोरों की अनुपलब्धता की बात बताते हुए क्रय केंद्र संचालित होने पर तौल कराने का आश्वासन दिया था। किसानों ने बताया कि जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
