{"_id":"69750f48dd1f4f49080abb21","slug":"bari-intersection-started-appearing-in-a-new-look-from-eight-lakhs-sitapur-news-c-102-1-slko1037-148891-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: आठ लाख से नए लुक में दिखने लगा बाड़ी चौराहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: आठ लाख से नए लुक में दिखने लगा बाड़ी चौराहा
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिधौली। बाड़ी गांव में पंचायत भवन के पास एक फाउंटेन युक्त चौराहा विकसित किया गया है। आठ लाख की लागत से विकसित इस चौराहे पर सेल्फी पॉइंट से लेकर बैठने के लिए आरामदायक बेंच भी उपलब्ध है। इसका लोकार्पण 26 जनवरी को होगा।
डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने ग्राम पंचायत बाड़ी के चौराहे का सौंदर्यीकरण करवाया है। यहां रात में लाइटिंग और फव्वारे से गिरते रिमझिम पानी से सौंदर्य की एक अनुपम छटा बिखरती है। ग्रामीण इस चौराहे पर आनंद अनुभव कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस चौराहे के फव्वारे का ट्रायल किया जा चुका है। इसका उद्घाटन गणतंत्र दिवस पर किया जाना है।
ग्राम प्रधान जलीस अहमद अंसारी के प्रतिनिधि व पुत्र सुहैल अहमद अंसारी ने बताया कि दो माह के अंतराल में इसका सौंदर्यीकरण किया गया है। फव्वारे के चारों ओर स्टील की बैरिकेडिंग की गई है। यहां टाइल भी लगवाए गए हैं। प्रकाश की व्यवस्था के लिए लाइटों को हर खंभे पर लगाया गया है। यहां बैठने के लिए आरामदायक सीटें लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद गांव में एक भव्य प्रवेश द्वार भी आकार लेगा। उसका भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
Trending Videos
डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने ग्राम पंचायत बाड़ी के चौराहे का सौंदर्यीकरण करवाया है। यहां रात में लाइटिंग और फव्वारे से गिरते रिमझिम पानी से सौंदर्य की एक अनुपम छटा बिखरती है। ग्रामीण इस चौराहे पर आनंद अनुभव कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस चौराहे के फव्वारे का ट्रायल किया जा चुका है। इसका उद्घाटन गणतंत्र दिवस पर किया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम प्रधान जलीस अहमद अंसारी के प्रतिनिधि व पुत्र सुहैल अहमद अंसारी ने बताया कि दो माह के अंतराल में इसका सौंदर्यीकरण किया गया है। फव्वारे के चारों ओर स्टील की बैरिकेडिंग की गई है। यहां टाइल भी लगवाए गए हैं। प्रकाश की व्यवस्था के लिए लाइटों को हर खंभे पर लगाया गया है। यहां बैठने के लिए आरामदायक सीटें लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद गांव में एक भव्य प्रवेश द्वार भी आकार लेगा। उसका भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
