{"_id":"69750fc9479fc79a4c028f87","slug":"girl-crushed-by-drug-inspectors-car-dies-sitapur-news-c-102-1-slko1053-148940-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: औषधि निरीक्षक की कार ने बालिका को कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: औषधि निरीक्षक की कार ने बालिका को कुचला, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कमलापुर। जलालपुर कस्बे में शनिवार को नेशनल हाईवे पार करते समय एक बालिका जिला औषधि निरीक्षक (डीआई) अनीता कुरील की कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान बालिका ने दम तोड़ दिया। पुलिस परिजनों से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।
मछरेहटा के जमलापुर मिरचौड़ी निवासी प्रियंका (11) अपनी मां मोनिका यादव व भाइयों के साथ प्रयागराज में चल रहे माघ मेला देखने गई थी। मेला देखकर प्रियंका सुल्तानपुर कमैचा गांव स्थित अपनी मौसी के घर पर रुक गई थी। बताया जा रहा है कि वह परिजनों के साथ शनिवार को वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान जलालपुर कस्बे में नेशनल हाईवे पार कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छात्रा ने सड़क पर अचानक दौड़ लगा दी।
परिजन सड़क के किनारे ही खड़े रहे। दूसरी तरफ से आ रही जिला औषधि निरीक्षक अनीता कुरील की कार ने टक्कर मार दी। हादसे के समय अनीता कुरील कार में ही मौजूद थीं। इंस्पेक्टर इतुल चौधरी ने बताया कि प्रियंका डीआई अनीता कुरील की कार की टक्कर लगने से घायल हो गई थी। ट्रॉमा सेंटर में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस मामले में डीआई अनीता कुरील से संपर्क किया तो उन्होंने आवाज न आने की बात कहकर कॉल काल काट दी।
ठोकर लगने पर सिर के बल पत्थर पर गिरी छात्रा, मौत
सकरन। स्कूल से घर लौट रही आठवीं की छात्रा शनिवार को अचानक ठोकर लगने से सिर के बल पत्थर पर गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से सीएचसी सांडा में उसने दम तोड़ दिया।
सुकेठा गांव निवासी नंदिनी (12) शनिवार को गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय गई थी।वह शनिवार दोपहर स्कूल से पैदल ही घर लौट रही थी। तभी रास्ते में ठोकर लगने से वह सिर के बल पत्थर पर गिर गई। परिजन उसे सीएचसी सांडा लेकर आए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉ. सुनील यादव ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण छात्रा की मौत हुई है। परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने किसी से कोई शिकायत नहीं की है।
Trending Videos
मछरेहटा के जमलापुर मिरचौड़ी निवासी प्रियंका (11) अपनी मां मोनिका यादव व भाइयों के साथ प्रयागराज में चल रहे माघ मेला देखने गई थी। मेला देखकर प्रियंका सुल्तानपुर कमैचा गांव स्थित अपनी मौसी के घर पर रुक गई थी। बताया जा रहा है कि वह परिजनों के साथ शनिवार को वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान जलालपुर कस्बे में नेशनल हाईवे पार कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छात्रा ने सड़क पर अचानक दौड़ लगा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन सड़क के किनारे ही खड़े रहे। दूसरी तरफ से आ रही जिला औषधि निरीक्षक अनीता कुरील की कार ने टक्कर मार दी। हादसे के समय अनीता कुरील कार में ही मौजूद थीं। इंस्पेक्टर इतुल चौधरी ने बताया कि प्रियंका डीआई अनीता कुरील की कार की टक्कर लगने से घायल हो गई थी। ट्रॉमा सेंटर में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस मामले में डीआई अनीता कुरील से संपर्क किया तो उन्होंने आवाज न आने की बात कहकर कॉल काल काट दी।
ठोकर लगने पर सिर के बल पत्थर पर गिरी छात्रा, मौत
सकरन। स्कूल से घर लौट रही आठवीं की छात्रा शनिवार को अचानक ठोकर लगने से सिर के बल पत्थर पर गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से सीएचसी सांडा में उसने दम तोड़ दिया।
सुकेठा गांव निवासी नंदिनी (12) शनिवार को गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय गई थी।वह शनिवार दोपहर स्कूल से पैदल ही घर लौट रही थी। तभी रास्ते में ठोकर लगने से वह सिर के बल पत्थर पर गिर गई। परिजन उसे सीएचसी सांडा लेकर आए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉ. सुनील यादव ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण छात्रा की मौत हुई है। परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने किसी से कोई शिकायत नहीं की है।
