{"_id":"69750e5b756ba998bd05bccb","slug":"foundation-stone-of-two-roads-built-at-a-cost-of-rs-2736-crore-sitapur-news-c-102-1-stp1002-148930-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: 27.36 करोड़ की लागत से बनी दो सड़कों का शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: 27.36 करोड़ की लागत से बनी दो सड़कों का शिलान्यास
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महमूदाबाद (सीतापुर)। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद से सुविधाओं का समुचित विकास हो रहा है। अयोध्या-काशी जो कभी वीरान थे वह आज भाजपा की सरकार में सबसे विकसित क्षेत्र बनते जा रहे हैं। सरकार शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी समुचित विकास पर पूरा ध्यान दे रही है। आज सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है। यह बात क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या ने चांदपुर में 27 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि चांदपुर से इटिया मार्ग की मांग वर्षाें पुरानी थी। यहां के पूर्ववर्ती लोगों ने कभी इस क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया। योगी सरकार ने इस क्षेत्र की जरूरत को समझा और सड़कों का जाल बिछना शुरू हो गया। गोडैचा सदरपुर मार्ग का चौड़ीकरण, नूरपुर का ऐतिहासिक पुल अब रामसेतु बन चुका है। इसके अतिरिक्त सिधौली क्रासिंग ओवरब्रिज के साथ ही पूरे क्षेत्र में तमाम नई सड़कों का निर्माण हुआ है।
विधायक ने 14 करोड़ 48 लाख से बनने वाली चांदपुर से इटिया मुख्य मार्ग तथा 12 करोड़ 88 लाख से बनने वाली पैंतेपुर-समनापुर-चांदपुर होते हुए बांसुरा मार्ग का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि उक्त सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाएगा। इस अवसर पर चन्द्रभूषण शुक्ल, आकाश मौर्या, सचिन, सर्वेन्द्र विक्रम, सरदार आलम, रमेश गुप्ता, उमाशंकर कोरी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि चांदपुर से इटिया मार्ग की मांग वर्षाें पुरानी थी। यहां के पूर्ववर्ती लोगों ने कभी इस क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया। योगी सरकार ने इस क्षेत्र की जरूरत को समझा और सड़कों का जाल बिछना शुरू हो गया। गोडैचा सदरपुर मार्ग का चौड़ीकरण, नूरपुर का ऐतिहासिक पुल अब रामसेतु बन चुका है। इसके अतिरिक्त सिधौली क्रासिंग ओवरब्रिज के साथ ही पूरे क्षेत्र में तमाम नई सड़कों का निर्माण हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक ने 14 करोड़ 48 लाख से बनने वाली चांदपुर से इटिया मुख्य मार्ग तथा 12 करोड़ 88 लाख से बनने वाली पैंतेपुर-समनापुर-चांदपुर होते हुए बांसुरा मार्ग का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि उक्त सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाएगा। इस अवसर पर चन्द्रभूषण शुक्ल, आकाश मौर्या, सचिन, सर्वेन्द्र विक्रम, सरदार आलम, रमेश गुप्ता, उमाशंकर कोरी आदि मौजूद रहे।
