{"_id":"69750f0063c7b481610c0fa2","slug":"students-gave-practical-exam-in-26-schools-sitapur-news-c-102-1-slko1053-148916-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: 26 स्कूलों में विद्यार्थियों ने दी प्रैक्टिकल परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: 26 स्कूलों में विद्यार्थियों ने दी प्रैक्टिकल परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
प्रैक्टिकल परीक्षा देती छात्रा।
विज्ञापन
सीतापुर। यूपी बोर्ड के 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शनिवार को प्रारंभ हो गई। पहले दिन 26 कॉलेजों में परीक्षा करवाई गई। इस दौरान रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व भौतिक विज्ञान की परीक्षा हुई। आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट ने विभिन्न केंद्रों का भ्रमण करके वहां की गतिविधियां परखीं। इस दौरान सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा निपट गईं।
प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जिले में 235 कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। परीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। परीक्षक अपने शिड्यूल के मुताबिक परीक्षा संपादित करवा रहे हैं। शनिवार को पहले दिन 26 केंद्रों पर परीक्षा हुई। यह परीक्षा सुबह 10 से तीन बजे के बीच कराई गई। परीक्षकों ने विद्यार्थियों का मूल्यांकन करके इनको नंबर दिए। परीक्षा की निगरानी के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए गए हैं। पहले दिन आठ मजिस्ट्रेटों ने केंद्रों पर पहुंचकर वहां का हालचाल लिया। वहीं, डीआईओएस राजेंद्र सिंह ने तीन कॉलेजों का भ्रमण करके परीक्षा की हकीकत परखी।
रिकार्ड रहेगा सुरक्षित
कॉलेजों में प्रैक्टिकल परीक्षा की पूरी गतिविधियां कैमरे में कैद की जा रही है। डीआईओएस ने बताया कि जब तक रिजल्ट आउट नहीं होगा, तब तक यह रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। इसको लेकर प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वह इसे एक सीडी में सुरक्षित करवा लें।
कंट्रोल रूम से होती रही निगरानी
प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में पांच टीवी स्क्रीन के जरिए इनकी मॉनिटरिंग होती रही। पांच कंप्यूटर ऑपरेटरों ने परीक्षा की शुरुआत से लेकर अंत तक मॉनिटरिंग की। इस दौरान कोई विद्यार्थी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया।
सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा की शुरुआत हो गई है। पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हो गई। कैमरों के जरिए मॉनिटरिंग की जा रही है।
राजेंद्र सिंह, डीआईओएस
Trending Videos
प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जिले में 235 कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। परीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। परीक्षक अपने शिड्यूल के मुताबिक परीक्षा संपादित करवा रहे हैं। शनिवार को पहले दिन 26 केंद्रों पर परीक्षा हुई। यह परीक्षा सुबह 10 से तीन बजे के बीच कराई गई। परीक्षकों ने विद्यार्थियों का मूल्यांकन करके इनको नंबर दिए। परीक्षा की निगरानी के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए गए हैं। पहले दिन आठ मजिस्ट्रेटों ने केंद्रों पर पहुंचकर वहां का हालचाल लिया। वहीं, डीआईओएस राजेंद्र सिंह ने तीन कॉलेजों का भ्रमण करके परीक्षा की हकीकत परखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिकार्ड रहेगा सुरक्षित
कॉलेजों में प्रैक्टिकल परीक्षा की पूरी गतिविधियां कैमरे में कैद की जा रही है। डीआईओएस ने बताया कि जब तक रिजल्ट आउट नहीं होगा, तब तक यह रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। इसको लेकर प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वह इसे एक सीडी में सुरक्षित करवा लें।
कंट्रोल रूम से होती रही निगरानी
प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में पांच टीवी स्क्रीन के जरिए इनकी मॉनिटरिंग होती रही। पांच कंप्यूटर ऑपरेटरों ने परीक्षा की शुरुआत से लेकर अंत तक मॉनिटरिंग की। इस दौरान कोई विद्यार्थी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया।
सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा की शुरुआत हो गई है। पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हो गई। कैमरों के जरिए मॉनिटरिंग की जा रही है।
राजेंद्र सिंह, डीआईओएस
