{"_id":"6925f9d8b7591183e902c467","slug":"extortion-in-the-name-of-unloading-angry-farmers-stopped-weighing-of-sugarcane-sitapur-news-c-102-1-stp1002-144909-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: उतराई के नाम पर वसूली, भड़के किसानों ने बंद कराई गन्ने की तौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: उतराई के नाम पर वसूली, भड़के किसानों ने बंद कराई गन्ने की तौल
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। परसेंडी गन्ना क्रय केंद्र पर उतराई के नाम पर हो रही वसूली से मंगलवार को किसान भड़क गए। किसानों ने तौल बंद कराते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। लहरपुर एसडीएम आकांक्षा गौतम ने मौके पर पहुंचकर किसानों को वसूली बंद कराने व ठेकेदार का ठेका निरस्त कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान माने और तौल कराई।
जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने 4 नवंबर को क्रय केंद्रों पर किसानों से गन्ना उतराई के नाम पर वसूली न किए जाने का आदेश जारी किया था। इसके बाद भी सेकसरिया शुगर मिल बिसवां के गन्ना क्रय केंद्र परसेंडी पर किसानों से उतराई के नाम पर 60 से 100 रुपये वसूले जा रहे थे।
मंगलवार सुबह वसूली को लेकर आक्रोशित किसानों ने तौल बंद करा दी। इसके बाद क्रय केंद्र पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। भारी संख्या में किसानों के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही तालगांव पुलिस व बिसवां चीनी मिल के सीडीओ गन्ना महेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। किसानों से इनकी तीखी नोकझोंक भी हुई।
उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम ने पहुंचकर किसानों से बातचीत की। किसानों से गन्ना उतराई के नाम पर कोई भी शुल्क न लेने के निर्देश दिए। सेंटर के ठेकेदार मीनू शुक्ला का ठेका निरस्त कराने के लिए पत्र लिखने की बात कहकर किसानों को शांत कराया। इसके बाद केंद्र पर गन्ने की तौल शुरू हो सकी।
प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत सदस्य इंद्रपाल चौधरी, किसान विपिन सिंह, जमुना, भानु, प्रधान विमल सिंह, राजेश वर्मा, ललित, पंकज, लेखराज, गगनदीप सिंह, मलकीत सिंह, दलविंदर सिंह, राजपाल सिंह, रामकिशोर यादव, अरुणेश जायसवाल, सोनू जायसवाल, विपिन कुमार, रमेश कुमार, गुड्डू तोमर, लखते सिंह, सुखविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, आलोक सिंह, कुलविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, संतोष सिंह आदि किसान मौजूद रहे।
Trending Videos
जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने 4 नवंबर को क्रय केंद्रों पर किसानों से गन्ना उतराई के नाम पर वसूली न किए जाने का आदेश जारी किया था। इसके बाद भी सेकसरिया शुगर मिल बिसवां के गन्ना क्रय केंद्र परसेंडी पर किसानों से उतराई के नाम पर 60 से 100 रुपये वसूले जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार सुबह वसूली को लेकर आक्रोशित किसानों ने तौल बंद करा दी। इसके बाद क्रय केंद्र पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। भारी संख्या में किसानों के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही तालगांव पुलिस व बिसवां चीनी मिल के सीडीओ गन्ना महेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। किसानों से इनकी तीखी नोकझोंक भी हुई।
उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम ने पहुंचकर किसानों से बातचीत की। किसानों से गन्ना उतराई के नाम पर कोई भी शुल्क न लेने के निर्देश दिए। सेंटर के ठेकेदार मीनू शुक्ला का ठेका निरस्त कराने के लिए पत्र लिखने की बात कहकर किसानों को शांत कराया। इसके बाद केंद्र पर गन्ने की तौल शुरू हो सकी।
प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत सदस्य इंद्रपाल चौधरी, किसान विपिन सिंह, जमुना, भानु, प्रधान विमल सिंह, राजेश वर्मा, ललित, पंकज, लेखराज, गगनदीप सिंह, मलकीत सिंह, दलविंदर सिंह, राजपाल सिंह, रामकिशोर यादव, अरुणेश जायसवाल, सोनू जायसवाल, विपिन कुमार, रमेश कुमार, गुड्डू तोमर, लखते सिंह, सुखविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, आलोक सिंह, कुलविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, संतोष सिंह आदि किसान मौजूद रहे।