{"_id":"6925f27044811979700734bf","slug":"udaan-team-won-the-final-of-kho-kho-competition-sitapur-news-c-102-1-stp1003-144916-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: उड़ान टीम ने जीता खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: उड़ान टीम ने जीता खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिसावां (सीतापुर)। कस्बे के राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में समता युवा मंच की ओर से खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया। उड़ान टीम ने प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया।
मंगलवार सुबह पहला सेमीफाइनल मुकाबला लक्ष्मीबाई और भगत सिंह टीम के बीच हुआ। इसमें भगत सिंह टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्मीबाई को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल उड़ान और गंगा टीम के बीच खेला गया। इस रोचक मुकाबले में उड़ान टीम ने गंगा टीम को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भगत सिंह और उड़ान टीम के बीच खेला गया।
कड़े मुकाबले के बीच बेहतरीन रणनीति और तेजी दिखाते हुए उड़ान टीम ने भगत सिंह टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता और उपविजेता टीमों के साथ सभी प्रतिभागी बालिकाओं को समता युवा मंच की रामबेटी और जगन्नाथ ने शील्ड, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
Trending Videos
मंगलवार सुबह पहला सेमीफाइनल मुकाबला लक्ष्मीबाई और भगत सिंह टीम के बीच हुआ। इसमें भगत सिंह टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्मीबाई को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल उड़ान और गंगा टीम के बीच खेला गया। इस रोचक मुकाबले में उड़ान टीम ने गंगा टीम को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भगत सिंह और उड़ान टीम के बीच खेला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कड़े मुकाबले के बीच बेहतरीन रणनीति और तेजी दिखाते हुए उड़ान टीम ने भगत सिंह टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता और उपविजेता टीमों के साथ सभी प्रतिभागी बालिकाओं को समता युवा मंच की रामबेटी और जगन्नाथ ने शील्ड, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।