{"_id":"6925f9af54bc61f47f0b3749","slug":"fire-broke-out-in-the-cattle-shed-padwa-died-a-buffalo-was-scorched-sitapur-news-c-102-1-stp1003-144920-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: पशुबाड़े में लगी आग, पड़वा की मौत, एक भैंस झुलसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: पशुबाड़े में लगी आग, पड़वा की मौत, एक भैंस झुलसी
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लहरपुर (सीतापुर)। ग्राम नयागांव के पशुबाड़े में लगी आग में झुलसकर एक पड़वे की मौत हो गई। वहीं भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। नयागांव निवासी अयोध्या प्रसाद के पशुबाड़े में सोमवार रात अचानक आग लग गई।
उन्होंने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जब तक भैंस व पड़वे को बाड़े से बाहर निकाला जाता, तब तक पड़वे की झुलसकर मौत हो चुकी थी। भैंस भी बुरी तरह झुलस गई। अग्निकांड में साइकिल सहित अन्य सामान भी जल गया। घटना की जानकारी पाकर मंगलवार को पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. भारतेंदु व लेखपाल रामदास ने मौका पर मुआयना किया।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जब तक भैंस व पड़वे को बाड़े से बाहर निकाला जाता, तब तक पड़वे की झुलसकर मौत हो चुकी थी। भैंस भी बुरी तरह झुलस गई। अग्निकांड में साइकिल सहित अन्य सामान भी जल गया। घटना की जानकारी पाकर मंगलवार को पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. भारतेंदु व लेखपाल रामदास ने मौका पर मुआयना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन