{"_id":"6925fa250266107c3904cd84","slug":"route-diversion-continued-for-the-second-day-as-vehicles-took-the-changed-route-sitapur-news-c-102-1-slko1055-144905-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: दूसरे दिन भी जारी रहा रूट डायवर्जन, बदले रूट से गुजरे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: दूसरे दिन भी जारी रहा रूट डायवर्जन, बदले रूट से गुजरे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के ध्वाजारोहण कार्यक्रम के चलते जिले में रूट डायवर्जन लागू रहा। मंगलवार को भी चार प्रमुख स्थानों से वाहनों को परिवर्तित मार्गों पर भेजा गया। पुलिसकर्मियों को शिफ्टवार तैनात कर इस व्यवस्था को सुचारू बनाया गया। बदले हुए रूटों पर वाहनों की आवाजाही से किसी को कोई समस्या नहीं हुई।
महोली, सिधौली, बिसवां और महमूदाबाद इन चार कस्बों से होकर अयोध्या जाने वाले वाहनों को रेउसा के चहलारी घाट होकर गुजरा गया। हालांकि यहां पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया था। इसके कारण कोई समस्या नहीं हुई। रेउसा थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी की ओर से रेउसा के प्रमुख चौराहे पर बैरिकेड आदि लगाकर वाहनों को गुजारा गया। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि दो शिफ्टोंं में कुल 41 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। बुधवार सुबह छह बजे के बाद डायवर्जन समाप्त किया जाएगा।
Trending Videos
महोली, सिधौली, बिसवां और महमूदाबाद इन चार कस्बों से होकर अयोध्या जाने वाले वाहनों को रेउसा के चहलारी घाट होकर गुजरा गया। हालांकि यहां पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया था। इसके कारण कोई समस्या नहीं हुई। रेउसा थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी की ओर से रेउसा के प्रमुख चौराहे पर बैरिकेड आदि लगाकर वाहनों को गुजारा गया। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि दो शिफ्टोंं में कुल 41 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। बुधवार सुबह छह बजे के बाद डायवर्जन समाप्त किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन