{"_id":"6925fad0b7591183e902c46a","slug":"molestation-victims-body-found-in-field-murder-alleged-sitapur-news-c-102-1-slko1055-144948-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: छेड़छाड़ पीड़िता का खेत में मिला शव, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: छेड़छाड़ पीड़िता का खेत में मिला शव, हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
जांच करती पुलिस।
विज्ञापन
सीतापुर। तालगांव निवासी छेड़छाड़ के एक मामले की पीड़िता का शव मंगलवार शाम संदिग्ध हालात में गन्ने के खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने गांव के लोगों पर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। आरोप है कि पीड़िता की ओर से दर्ज कराई छेड़छाड़ की प्राथमिकी में पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की।
इलाके के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी सोमवार को नित्यक्रिया के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वह लापता हो गई। वापस न लौटने पर परिजनों ने काफी तलाश लेकिन पता नहीं चला। कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी बीच मंगलवार दोपहर बाद किशोरी का शव गांव से एक किलोमीटर दूर एक खेत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी।
परिजनों ने देखा तो किशोरी के से मुंह से झाग निकल रहा था। इस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि किशोरी को एक युवक छेड़ता था। इसको लेकर तालगांव थाने में केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले में सिर्फ पाबंदी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी। इसके लेकर उनका परिवार काफी डरा रहता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व फाेरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। मौके पर एसपी ने पहुंचकर भी जायजा लिए उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर जो तहरीर मिलेगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और भी साफ होगी।
पुलिस का कहना दाखिल हो चुकी है चार्जशीट
एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज हुई थी। उसमें चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है। आरोपी का शांतिभंग में चालान किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य तथ्यों के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
इलाके के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी सोमवार को नित्यक्रिया के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वह लापता हो गई। वापस न लौटने पर परिजनों ने काफी तलाश लेकिन पता नहीं चला। कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी बीच मंगलवार दोपहर बाद किशोरी का शव गांव से एक किलोमीटर दूर एक खेत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने देखा तो किशोरी के से मुंह से झाग निकल रहा था। इस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि किशोरी को एक युवक छेड़ता था। इसको लेकर तालगांव थाने में केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले में सिर्फ पाबंदी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी। इसके लेकर उनका परिवार काफी डरा रहता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व फाेरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। मौके पर एसपी ने पहुंचकर भी जायजा लिए उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर जो तहरीर मिलेगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और भी साफ होगी।
पुलिस का कहना दाखिल हो चुकी है चार्जशीट
एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज हुई थी। उसमें चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है। आरोपी का शांतिभंग में चालान किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य तथ्यों के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।