{"_id":"6925fa5a03ac3492700015b7","slug":"shyamnath-temple-will-be-beautified-with-rs-136-crore-sitapur-news-c-102-1-stp1002-144904-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: श्यामनाथ मंदिर का 1.36 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: श्यामनाथ मंदिर का 1.36 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। शहर के प्राचीन श्यामनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टिन शेड, बेंच, विश्रामालय, प्रकाश व्यवस्था, इंटरलॉकिंग और सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। इस पर 1.36 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन की ओर से वंदन योजना के तहत बजट मंजूर करते हुए 68 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है।
शहर में श्यामनाथ बाबा का करीब 352 साल पुराना मंदिर है। मंदिर परिसर में तीर्थ भी है। इसमें भरे जल के मध्य में भोलेनाथ की विहंगम प्रतिमा विराजमान है। बताया जाता है कि पहले यह धार्मिक स्थान जंगलों के बीच हुआ करता था। खुले चबूतरे पर भगवान शंकर का स्थान था। 1903 में सामाजिक सहयोग से इस स्थान का जीर्णोद्धार कराते हुए भव्य मंदिर का रूप दिया गया। देवाधि-देव महादेव का महत्व दूर-दूर तक है। सावनभर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। यहां श्रद्धालु वर्ष पर्यंत मनोकामनाएं लेकर दर्शन-पूजन करने आते हैं। बाबा भोलेनाथ उनकी कामना पूरी करते हैं।
नगर विकास राज्यमंत्री व सदर विधायक राकेश राठौर गुरु ने श्यामनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन की ओर से वंदन योजना के तहत श्यामनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण और यहां श्रद्धालुओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर 1.36 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। पहली किस्त के रूप में 68 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं।
किस कार्य पर कितना होगा खर्च
टिन शेड निर्माण- 44.79 लाख
इंटरलॉकिंग निर्माण- 26.45 लाख
सीसी रोड निर्माण- 25.54 लाख
विश्रामालय निर्माण- 22.07 लाख
प्रकाश व्यवस्था- 11.21 लाख
वॉटर कियोस्क- 2.00 लाख
बेंच स्थापना- 2.70 लाख
सुंदरीकरण कार्य- 1.33 लाख
विवाह व मुंडन करने वाले श्रद्धालु होंगे लाभान्वित
खैराबाद। नगर के भूलनपुर स्थित पौराणिक मां गौरी देवी मंदिर का वंदन योजना से कायाकल्प होगा। यहां 1.36 करोड़ रुपये खर्च कर टिन शेड का निर्माण, इंटरलाॅकिंग व विश्रामालय का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रकाश व पेयजल व्यवस्था और श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच का निर्माण भी कराया जाएगा। शासन ने मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य को मंजूरी देते हुए पहली किस्त में 68 लाख रुपये निर्गत कर दिए हैं।
मां गौरी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ बच्चन महाराज का कहना है कि शासन से मिली यह सौगात श्रद्धालुओं के लिए वरदान से कम नहीं है। एक वर्ष में यहां पर लगभग 100 विवाह होते हैं। मुंडन संस्कार व मुंह दिखाई की रस्म के लिए भी लोग यहां आते हैं। ज्यादातर ऐसे लोग यहां मांगलिक कार्य करने आते हैं जो गेस्ट हाउस अथवा टेंट पंडाल के लिए लाखों रुपये खर्च नहीं कर सकते। अब उन्हें प्रकाश, पेयजल, बेंच व विश्रामालय की सुविधा नि:शुल्क मिल सकेगी। यहां तक सुगम आवागमन के लिए आरसीसी सड़क भी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नवरात्र पर्व पर भंडारे के आयोजन म हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं, अब टीन शेड व विश्रामालय बनने से उन्हे बारिश होने पर भीगना नही पड़ेगा।
शासन से मिली मंजूरी, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
शहर के श्यामनाथ मंदिर व खैराबाद के मां गौरी देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने स्वीकृत प्रदान करते हुए पहली किस्त जारी कर दी है। यहां श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विकास भी होगा।
- राकेश राठौर गुरु, नगर विकास राज्यमंत्री
Trending Videos
शहर में श्यामनाथ बाबा का करीब 352 साल पुराना मंदिर है। मंदिर परिसर में तीर्थ भी है। इसमें भरे जल के मध्य में भोलेनाथ की विहंगम प्रतिमा विराजमान है। बताया जाता है कि पहले यह धार्मिक स्थान जंगलों के बीच हुआ करता था। खुले चबूतरे पर भगवान शंकर का स्थान था। 1903 में सामाजिक सहयोग से इस स्थान का जीर्णोद्धार कराते हुए भव्य मंदिर का रूप दिया गया। देवाधि-देव महादेव का महत्व दूर-दूर तक है। सावनभर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। यहां श्रद्धालु वर्ष पर्यंत मनोकामनाएं लेकर दर्शन-पूजन करने आते हैं। बाबा भोलेनाथ उनकी कामना पूरी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर विकास राज्यमंत्री व सदर विधायक राकेश राठौर गुरु ने श्यामनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन की ओर से वंदन योजना के तहत श्यामनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण और यहां श्रद्धालुओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर 1.36 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। पहली किस्त के रूप में 68 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं।
किस कार्य पर कितना होगा खर्च
टिन शेड निर्माण- 44.79 लाख
इंटरलॉकिंग निर्माण- 26.45 लाख
सीसी रोड निर्माण- 25.54 लाख
विश्रामालय निर्माण- 22.07 लाख
प्रकाश व्यवस्था- 11.21 लाख
वॉटर कियोस्क- 2.00 लाख
बेंच स्थापना- 2.70 लाख
सुंदरीकरण कार्य- 1.33 लाख
विवाह व मुंडन करने वाले श्रद्धालु होंगे लाभान्वित
खैराबाद। नगर के भूलनपुर स्थित पौराणिक मां गौरी देवी मंदिर का वंदन योजना से कायाकल्प होगा। यहां 1.36 करोड़ रुपये खर्च कर टिन शेड का निर्माण, इंटरलाॅकिंग व विश्रामालय का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रकाश व पेयजल व्यवस्था और श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच का निर्माण भी कराया जाएगा। शासन ने मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य को मंजूरी देते हुए पहली किस्त में 68 लाख रुपये निर्गत कर दिए हैं।
मां गौरी देवी सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ बच्चन महाराज का कहना है कि शासन से मिली यह सौगात श्रद्धालुओं के लिए वरदान से कम नहीं है। एक वर्ष में यहां पर लगभग 100 विवाह होते हैं। मुंडन संस्कार व मुंह दिखाई की रस्म के लिए भी लोग यहां आते हैं। ज्यादातर ऐसे लोग यहां मांगलिक कार्य करने आते हैं जो गेस्ट हाउस अथवा टेंट पंडाल के लिए लाखों रुपये खर्च नहीं कर सकते। अब उन्हें प्रकाश, पेयजल, बेंच व विश्रामालय की सुविधा नि:शुल्क मिल सकेगी। यहां तक सुगम आवागमन के लिए आरसीसी सड़क भी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नवरात्र पर्व पर भंडारे के आयोजन म हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं, अब टीन शेड व विश्रामालय बनने से उन्हे बारिश होने पर भीगना नही पड़ेगा।
शासन से मिली मंजूरी, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
शहर के श्यामनाथ मंदिर व खैराबाद के मां गौरी देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने स्वीकृत प्रदान करते हुए पहली किस्त जारी कर दी है। यहां श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विकास भी होगा।
- राकेश राठौर गुरु, नगर विकास राज्यमंत्री