{"_id":"69236f8c44bbaf508f07a772","slug":"fire-broke-out-in-a-moving-car-the-family-was-returning-from-a-wedding-sonbhadra-news-c-194-1-son1017-137798-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: चलती कार में लगी आग, शादी से लौट रहा था परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: चलती कार में लगी आग, शादी से लौट रहा था परिवार
विज्ञापन
शक्तिनगर वाराणसी राजमार्ग सलखन में कार में लगी आग को बुझाता युवक। स्रोत जागरूृक पाठक
विज्ञापन
सलखन। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सलखन बाजार के पास रविवार को सुबह चलती कार में आग लग गई। कार सवारों ने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई। धू-धूकर जलती कार देख लोग सहम गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई।
ओबरा निवासी जेसी विमल सिंह शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने परिवार समेत चुनार गए थे। शादी संपन्न होने के बाद वह अपनी कार स्कोडा रैपिड से घर लौट रहे थे। रविवार की सुबह करीब साढ़े 4 बजे वह सलखन बाजार में रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी कार के इंजन से तेज धुंआ निकलने लगा। कार सवार जब तक कुछ समझते, इंजन में आग लग गई। आनन-फानन कार से बाहर निकलकर लोगों ने खुद बचाया। सूचना तत्काल यूपी-112 व फायर ब्रिगेड को दी गई। पास में दुकान की सफाई व पानी से धुलाई कर रहे सलखन निवासी व्यवसायी पप्पू ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जलती कार पर पाइप से पानी का छिड़काव किया। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई। किसी तरह आग बुझाया गया। घटना में कार का अगला हिस्सा जलकर नष्ट हो गया। कार सवार सुरक्षित बाल-बाल बच गए।
-- -
बाइक की चपेट में आने युवक घायल
रामगढ़। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के भुसौलिया गांव के मोड़ के पास ट्रैक्टर से पास लेने के प्रयास में एक बाइक के घक्के से राजकुमार चेरो पुत्र प्यारे चेरो निवासी खोड़ैला थाना मांची रामगढ़ से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब भुसौलिया मोड़ के पास ओवरटेक करने में बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा भेज दिया, जहां से डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
-- -
Trending Videos
ओबरा निवासी जेसी विमल सिंह शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने परिवार समेत चुनार गए थे। शादी संपन्न होने के बाद वह अपनी कार स्कोडा रैपिड से घर लौट रहे थे। रविवार की सुबह करीब साढ़े 4 बजे वह सलखन बाजार में रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी कार के इंजन से तेज धुंआ निकलने लगा। कार सवार जब तक कुछ समझते, इंजन में आग लग गई। आनन-फानन कार से बाहर निकलकर लोगों ने खुद बचाया। सूचना तत्काल यूपी-112 व फायर ब्रिगेड को दी गई। पास में दुकान की सफाई व पानी से धुलाई कर रहे सलखन निवासी व्यवसायी पप्पू ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जलती कार पर पाइप से पानी का छिड़काव किया। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई। किसी तरह आग बुझाया गया। घटना में कार का अगला हिस्सा जलकर नष्ट हो गया। कार सवार सुरक्षित बाल-बाल बच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक की चपेट में आने युवक घायल
रामगढ़। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के भुसौलिया गांव के मोड़ के पास ट्रैक्टर से पास लेने के प्रयास में एक बाइक के घक्के से राजकुमार चेरो पुत्र प्यारे चेरो निवासी खोड़ैला थाना मांची रामगढ़ से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब भुसौलिया मोड़ के पास ओवरटेक करने में बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा भेज दिया, जहां से डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।