{"_id":"6923702870be0a9ad0062531","slug":"married-woman-given-electric-shock-for-dowry-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-137835-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: दहेज के लिए विवाहिता को दिए करंट के झटके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: दहेज के लिए विवाहिता को दिए करंट के झटके
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र के तिलौली कला गांव में दहेज के लिए विवाहिता को करंट के झटके दिए गए। उसे इस तरह प्रताड़ित गया कि वह सदमे में चली गई। घटना की जानकारी पाकर पिता उसे अपने घर ले गए। एसपी के निर्देश पर कोन पुलिस ने पति सहित सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
कोन थाना क्षेत्र के कोन निवासी विद्यासागर ने तहरीर में कहा है कि उन्होंने पुत्री अनिता की शादी 17 नवंबर 2024 को तिलौली कला निवासी मोनू कुमार उर्फ उदय से की थी। शादी के बाद दहेज में कार की मांग की जाने वाली लगी। असमर्थता जताने पर पति उदय, ससुर दिनेश कुमार, सास उर्मिला देवी, जेठ दीपू कुमार, जेठानी पूजा देवी, देवर विकास कुमार और ममेरा देवर देवेंद्र गुप्ता उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने पर पिछले महीरे उसे करंट के झटका दिए गए। इससे वह इतनी भयभीत हो गई कि सदमे में चली गई है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
--
पत्नी को मायके भेजकर रचाई दूसरी शादी
सोनभद्र। शक्तिनगर थाने में पत्नी को मायके भेजकर दूसरी शादी रचाने के मामले में पति सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। खड़िया निवासी मंजू देवी ने तहरीर में बताया है कि 7 मार्च 2014 को सिंगरौली के बरगवां निवासी रवि प्रसाद साकेत से विवाह हुआ था। पर्याप्त उपहार देने के बाद भी दहेज की मांग की जा रही थी। असमर्थता जताने पर पति रवि प्रसाद, ससुर शिवप्रसाद, सास केशपति और जेठ एसबी प्रसाद प्रताड़ित करते थे। मई 2025 में उसके पिता एनसीएल से सेवानिवृत्त हो रहे थे। पांच लाख लेकरआने की बात कहकर उसे उसके मायके पहुंचा दिया गया और जून 2025 में दूसरी शादी रचा ली गई। थानाध्यक्ष रामदरश राम के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है।
Trending Videos
कोन थाना क्षेत्र के कोन निवासी विद्यासागर ने तहरीर में कहा है कि उन्होंने पुत्री अनिता की शादी 17 नवंबर 2024 को तिलौली कला निवासी मोनू कुमार उर्फ उदय से की थी। शादी के बाद दहेज में कार की मांग की जाने वाली लगी। असमर्थता जताने पर पति उदय, ससुर दिनेश कुमार, सास उर्मिला देवी, जेठ दीपू कुमार, जेठानी पूजा देवी, देवर विकास कुमार और ममेरा देवर देवेंद्र गुप्ता उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने पर पिछले महीरे उसे करंट के झटका दिए गए। इससे वह इतनी भयभीत हो गई कि सदमे में चली गई है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी को मायके भेजकर रचाई दूसरी शादी
सोनभद्र। शक्तिनगर थाने में पत्नी को मायके भेजकर दूसरी शादी रचाने के मामले में पति सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। खड़िया निवासी मंजू देवी ने तहरीर में बताया है कि 7 मार्च 2014 को सिंगरौली के बरगवां निवासी रवि प्रसाद साकेत से विवाह हुआ था। पर्याप्त उपहार देने के बाद भी दहेज की मांग की जा रही थी। असमर्थता जताने पर पति रवि प्रसाद, ससुर शिवप्रसाद, सास केशपति और जेठ एसबी प्रसाद प्रताड़ित करते थे। मई 2025 में उसके पिता एनसीएल से सेवानिवृत्त हो रहे थे। पांच लाख लेकरआने की बात कहकर उसे उसके मायके पहुंचा दिया गया और जून 2025 में दूसरी शादी रचा ली गई। थानाध्यक्ष रामदरश राम के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है।