सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   Swarna Jayanti Express will remain canceled for three months due to fog

Sonebhadra News: कोहरे के कारण तीन महीने रद्द रहेगी स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:01 AM IST
विज्ञापन
Swarna Jayanti Express will remain canceled for three months due to fog
स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, स्रोत सोशल मीडिया।
विज्ञापन
सोनभद्र। झारखंड के हटिया से चलकर दिल्ली के आनंद विहार तक जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस तीन महीने तक निरस्त रहेगी। घने कोहरे के कारण रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। वहीं, बरवाडीह से चोपन होते हुए चुनार तक चलने वाली पैंसेजर ट्रेन को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।
Trending Videos

धनबाद रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन पूर्ण व आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। झारखंड के हटिया से सोनभद्र के रास्ते दिल्ली के आनंद विहार तक चलने वाली गाड़ी संख्या 12873 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस पूर्ण रूप से निरस्त की गई है। यह ट्रेन एक दिसंबर से 26 फरवरी तक संचालित नहीं होगी। वहीं गाड़ी 12874 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को दो दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त करने का फैसला लिया गया है। हलिया से दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन का संचालन रेणुकूट, चोपन और सोनभद्र रेलवे स्टेशन होते हुए किया जाता है, जिसे निरस्त किए जाने से यात्रियों को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह झारखंड के बरवाडीह से चोपन होते हुए चुनार तक चलने वाली पैंसेजर ट्रेन अगले तीन माह तक आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 53351 बरवाडीह-चुनार पैसेंजर चोपन से चुनार के बीच एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी सं. 53352 चुनार-बरवाडीह पैसेंजर को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक चुनार से चोपन के मध्य निरस्त किए जाने का फैसला किया गया है। दोनों ट्रेन निरस्त होने से ठंड के मौसम में यात्रियों का आवागमन प्रभावित हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

---
ट्रेन रद नहीं करने के लिए किया गया है पत्राचार
हटिया से आनंद विहार तक चलने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। इसको ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को निरस्त किए जाने के फैसले को वापस लिए जाने के लिए रेलवे बोर्ड को पत्राचार किया गया है। यह पत्राचार उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज प्रशासन की तरफ से किया गया है। सोनभद्र रेलवे स्टेशन के अधीक्षक राममनी सारस्वत ने बताया कि इस ट्रेन से बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed